Gehlot-Pilot Issue : कांग्रेस अध्यक्ष आज गहलोत-पायलट टकराव पर बैठक करेंगे!

सचिन पायलट को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाए जाने के आसार!

698

Gehlot-Pilot Issue : कांग्रेस अध्यक्ष आज गहलोत-पायलट टकराव पर बैठक करेंगे!

New Delhi : सचिन पायलट ने जयपुर में एक दिन का अनशन करके अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। उन्होंने बता दिया कि उनकी नाराजी अभी खत्म नहीं हुईं। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही इसी खींचातानी को सुलझाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को बैठक बुलाई है।

पार्टी के एक जानकार ने कहा कि सचिन पायलट को भी इस बैठक में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जा सकता है। राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और उन्हें राजस्थान के मौजूदा हालात से अवगत कराया। सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट ने जो भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है, मैं उससे सहमत हूं, लेकिन उनका तरीका गलत है। उन्हें इसे विधानसभा सत्र के दौरान उठाना चाहिए था।

रंधावा की सचिन पायलट के साथ आधे घंटे चर्चा हुई और वे फिर बात करेंगे। पूरे मामले में रिपोर्ट तैयार की जाएगी कि गलती किसकी है। उन्होंने कहा कि पूरे मसले को लेकर जल्द ही एक रिपोर्ट भी आलाकमान को सौंपी जाएगी।

जब रंधावा से पूछा गया कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति के बावजूद कांग्रेस विधायक दल की बैठक क्यों नहीं की गई? इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वफादारों के खिलाफ निष्क्रियता के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर रंधावा ने कहा कि वे उस समय राजस्थान के एआईसीसी प्रभारी नहीं थे। उन्होंने कहा कि कार्रवाई अतीत में होनी चाहिए थी, लेकिन नहीं की गई। लेकिन, इस बार कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सुखजिंदर रंधावा से रिपोर्ट लेने के बाद इस मामले को लेकर राहुल गांधी से मुलाकात की। रंधावा से रिपोर्ट लेने के बाद खरगे ने राहुल से भी चर्चा भी की है। अब राहुल इस पर सोनिया से चर्चा करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे गांधी परिवार की राय लेंगे। अंतिम फैसला खरगे का ही होगा।