
प्यार में जेंडर चेंज, फिर 10 लाख की डिमांड और ब्लैकमेलिंग: भोपाल का चौंकाने वाला मामला
भोपाल: भोपाल में 27 साल के युवक ने दोस्ती और प्यार के भरोसे पर अपनी पूरी जिंदगी बदल डाली। नर्मदापुरम के शुभम यादव से रिश्ते में आने के बाद उसने न सिर्फ 6 लाख रुपए गंवाए, बल्कि शुभम के कहने पर इंदौर के एक अस्पताल में जेंडर चेंज ऑपरेशन भी करवा लिया। पीड़ित को उम्मीद थी कि अब शादी होगी, लेकिन ऑपरेशन के बाद शुभम ने रंग बदल लिया। 25 दिसंबर 2024 को नर्मदापुरम बुलाकर फिर संबंध बनाए और फिर 10 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी।
रुपए नहीं देने पर धमकियां मिलने लगीं और शुभम ने रिश्ता तोड़ दिया। अब पीड़ित को बदनाम करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। परेशान होकर पीड़ित ने भोपाल पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत की, जिसके बाद गांधी नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई। अब केस डायरी नर्मदापुरम भेजी जा रही है, जहां पुलिस आगे की जांच करेगी।
इस दर्दनाक धोखे ने पीड़ित की जिंदगी को झकझोर दिया है- उसका कहना है कि उसने प्यार और भरोसे में आकर सब कुछ गंवा दिया, लेकिन अब उसे सिर्फ इंसाफ चाहिए।





