General Elections 2024: कांग्रेस ने बनाई 16 सदस्यीय मेनिफेस्टो कमेटी, जानिए MP से किस आदिवासी नेता को किया शामिल

922

General Elections 2024: कांग्रेस ने बनाई 16 सदस्यीय मेनिफेस्टो कमेटी, जानिए MP से किस आदिवासी नेता को किया शामिल

नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए 16 सदस्यों की एक मेनिफेस्टो कमेटी बनाई है। इस कमेटी में सदस्य के तौर पर मध्य प्रदेश से आदिवासी नेता ओंकार सिंह मरकाम को शामिल किया गया है।

IMG 20231223 WA0009

इस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और कन्वीनर टीएस सिंह देव होंगे। कमेटी के सदस्यों में सिद्धारमैया, प्रियंका गांधी वाड्रा, आनंद शर्मा, जयराम गणेश, शशि थरूर, गईखंगम ,प्रवीण चक्रवर्ती, इमरान प्रतापगढ़ी,के राजू, ओंकार सिंह मरकाम, रंजीत रंजन, जिग्नेश मेवानी और गुरदीप सप्पल शामिल हैं।