Genome Sequencing : कोरोना को लेकर MP अलर्ट, पॉजिटिव मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग होंगी!

जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी जिलों को निर्देश दिए गए!

1050
Corona Alert:

Genome Sequencing : कोरोना को लेकर MP अलर्ट, पॉजिटिव मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग होंगी!

Bhopal : कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट हो गई। केंद्र सरकार के कोरोना को लेकर मिले पत्र के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार का पत्र मध्य प्रदेश सरकार को मिला है। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के CMHO को निर्देशित किया कि जो भी पॉजिटिव मरीज निकलते हैं, उन सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग करा ली जाए। इसे ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट को भेजा जाएगा, ताकि कोरोना के वैरिएंट का पता चल सके। केंद्र सरकार ने चीन में बढ़ते कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर राज्यों को अलर्ट किया है।

WhatsApp Image 2022 12 22 at 9.08.30 PM

स्वास्थ्य विभाग की तरफ जनता को भीड़भाड़ वाली जगह पर मॉस्क पहन कर जाने की सलाह दी गई हैं। BF. 7 वैरिएंट 10 से 18 लोगों को संक्रमित करने में सक्षम है। बताया जा रहा है कि BF.7 के भारत में भी चार केस मिल चुके हैं। इससे संक्रमित दो-दो मरीज गुजरात और ओडिसा में मिले हैं। BF.7 को ओमिक्रॉन के वैरिएंट बीए.5 का ही सब वैरिएंट बताया जा रहा है। इसकी संक्रमण क्षमता के कारण भारत की भी चिंता बढ़ गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक BF.7 वैरिएंट कोरोना की वैक्सीन लगा चुके लोगों को भी संक्रमित करता है। यह श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को प्रभावित करता हैं। इसके बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी, थकावट जैसे लक्षण हैं।

प्पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं मिला। प्रदेश में एक्टिव केस 7 हैं। 100 लोगों का सैंपल लिए गए है। पॉजिटिविटी दर भी 0 है। रिकवरी दर 98.7 बनी हुई है। अब तक 13 करोड़ 35 लाख 77 हजार डोज वैक्सीन के लगाए गए हैं। इस तरह कहा जा सकता है कि MP में स्थिति नियंत्रण में है।