Georgia Tragedy : जार्जिया में भारतीय रेस्तरां के बेडरूम में बंद मिले 12 शव

83
Georgia Tragedy :
Georgia Tragedy :

Georgia Tragedy : जार्जिया में भारतीय रेस्तरां के बेडरूम में बंद मिले 12 शव

जॉर्जिया के एक होटल में हुए हादसे में पंजाब के 11 नौजवानों की मौत हो गई थी। मरने वालों में एक मानसा का युवक हरविंद्र सिंह भवी भी है। बेटे की मौत की खबर जैसे ही घरवालों तक पहुंची तो उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घरवालों का रो-रोकर बूरा हाल है।

इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य कुलदीप सिंह बाबा केंची ने कहा कि रविंदर सिंह और उनकी पत्नी गुरविंदर सिंह जो जॉर्जिया देश के एक हिंदुस्तानी रेस्तरां में काम करते थे, उनके साथ वहां हादसा हो गया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है और उन दोनों पति-पत्नी की भी दर्दनाक मौत हो गई है। परिजनों ने उनके शव को भारत लाने की मांग की है।

Sunam couple died in Georgia

पंजाब में एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जार्जिया हादसे में सुनाम उधम सिंह वाला के रहने वाले पति-पत्नी की मौत हो गई है, जिसके बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी रविंदर सिंह और उनकी पत्नी गुरविंदर कौर जो जॉर्जिया में काम करते थे और रहते थे, वहां एक दुर्घटना में मौत हो जाने की खबर है। बता दें कि आज शाम जार्जिया में घटे दर्दनाक हादसे में जिन पंजाब के 11 लोगों की मौत हुई है, उनमें उक्त पति-पत्नी भी शामिल थे।इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य कुलदीप सिंह बाबा केंची ने कहा कि रविंदर सिंह और उनकी पत्नी गुरविंदर सिंह जो जॉर्जिया देश के एक हिंदुस्तानी रेस्तरां में काम करते थे, उनके साथ वहां हादसा हो गया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है और उन दोनों पति-पत्नी की भी दर्दनाक मौत हो गई है। परिजनों ने उनके शव को भारत लाने की मांग की है।