Gherao of Station Superintendent : प्लेटफार्म पर शिव मंदिर बनाने की मांग, स्टेशन अधीक्षक को घेरा!

जानिए क्या हैं मामला!

586

Gherao of Station Superintendent : प्लेटफार्म पर शिव मंदिर बनाने की मांग, स्टेशन अधीक्षक को घेरा!

Jaora : जिले के जावरा में रेल लाइन दोहरीकरण और विस्तार करने के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 को और ऊंचा और नया बनाया गया था इस दौरान यहां पर स्थित शिवलिंग और देवताओं की प्रतिमा को शास्त्री कॉलोनी के पास में शिफ्ट कर दिया गया था इसके बाद किसी ने शिवलिंग सहित सभी प्रतिमाएं वापस प्लेटफार्म नंबर 2 के फर्श पर लाकर रख दी इसे लेकर हिन्दू संगठन और श्रद्धालुओं ने आक्रोश जताया और रविवार दोपहर इसके विरोध में हिंदू संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और महिलाएं स्टेशन पर पहुंचे और वहां भगवान की पूजा-अर्चना करने के बाद स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे और वहां स्टेशन अधीक्षक का घेराव करते हुए मांग की गई कि मंदिर प्लेटफार्म नंबर 2 जहां पर शिवलिंग स्थापित है वहीं पर बनना चाहिए।

IMG 20250421 WA0009

इस पर अधीक्षक ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि प्लेटफार्म निर्माण कार्य के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ लोगों की सहमति से शिवलिंग और अन्य प्रतिमाओं को विस्थापित किया था।

इस पर मौजूद कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने कहा कि हमें मंदिर यही चाहिए नहीं तो हम सब मिलकर बना लेंगे इस पर स्टेशन अधीक्षक ने ज्ञापन लेकर सभी को आश्वस्त किया कि डीआरएम को भेजकर उचित निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी महेन्द्र अग्रवाल, प्रशान्त पहाड़िया, सुयश भावसार, अभिषेक पांडेय, पंडित दिव्य कुमार, जीवन सैनी, मनोज पांचाल, मनीष मोर्य, मंजू कैथवास, टीना कैथवास सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहें!