घोडेला परिवार ने रक्तदान शिविर आयोजित कर किया,11 यूनिट रक्तदान

935

घोडेला परिवार ने रक्तदान शिविर आयोजित कर किया,11 यूनिट रक्तदान

Ratlam : शहर के मारवाड़ी प्रजापति समाज व घोडेला परिवार ने स्वर्गीय कालू उस्ताद चाय वाले की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर समाज अध्यक्ष कुंदन प्रजापति ने बताया कि कालू उस्ताद का परिवार समाजसेवा में अग्रणी रहते हुए विशिष्ट पहचान बनाई ही हैं राष्ट्रीय स्तर पर भी इनका परिवार अग्रणी रहा हैं।

WhatsApp Image 2023 08 25 at 11.13.49 AM

उनके अनूज तेजराम प्रजापति ने राष्ट्रीय कबीर पुरस्कार प्राप्त किया तथा उनके पोते ने 2012 में नासा स्पेस में चयनित होकर शहर नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुश्ती कला के ज्ञाता सलामुद्दीन पहलवान,गौरव जाट,मयंक जाट,वरिष्ठ समाजसेवी भगवतीलाल शर्मा,मारवाड़ी प्रजापति समाज अध्यक्ष कुंदन प्रजापति,राजीव रावत, धर्मेन्द्र रांका (पार्षद) सहित समाज के पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहें।

WhatsApp Image 2023 08 25 at 11.13.50 AM

संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी गोविन्द काकानी तथा आभार
बद्रीलाल घोडेला ने किया।

WhatsApp Image 2023 08 25 at 11.13.51 AM