Gift Land on Moon to Wife on Anniversary : विवाह की वर्षगांठ पर पत्नी को चांद पर जमीन भेंट!

पति कुछ अनोखी भेंट देना चाहते थे, पत्नी इस भेंट से अभिभूत!

1171

Gift Land on Moon to Wife on Anniversary : विवाह की वर्षगांठ पर पत्नी को चांद पर जमीन भेंट!

धार से छोटू शास्त्री की खास रिपोर्ट

Dhar : चांद पर बहुत सारे गाने और शायरी सुने होंगे। हिंदी फिल्मों में भी प्यार में चांद तारे तोड़कर लाने का वादा करता है। कोई चांद की सैर पर चलने की बात कहता है। चांद उपग्रह होने के अलावा इंसानों के लिए उनकी भावनाओं का इज़हार करने में भी अहम भूमिका निभाता है।

IMG 20230518 083923

धार के एक कर सलाहाकार एडवोकेट कपिल माहेश्वरी अपनी पत्नी के लिए इससे भी कुछ आगे निकल गए। उन्होंने इसी अंदाज से अपनी भावनाएं प्रकट भी की। विवाह की 19वीं वर्षगाँठ पर उन्होंने पत्नी को चांद पर एक एकड़ जमीन गिफ्ट की है। इस गिफ्ट से पत्नी भी बहुत खुश है। उन्होंने चांद पर यह जमीन न्यूयॉर्क की इंटरनेशनल कम्पनी ‘लूनर’ से खरीदी है।

कपिल माहेश्वरी ने कुछ दिनों पहले नेट पर इससे जुड़ी जानकारी सर्च की। उन्होंने कहीं मैंने पढ़ा भी था कि दिल्ली के शख्स ने चांद पर जमीन ख़रीदकर गिफ्ट की। जानकारी निकालना शुरू की तो धीरे-धीरे पूरी प्रोसेस पता चलती गई। अमेरिका की एक कंपनी ‘लूनर’ जो न्यूयॉर्क में है, वो चांद पर जमीन बेच रही है। फिर उन्होंने एक एकड़ जमीन के लिए अप्लाई किया। एक महीने की प्रोसेस के बाद उन्हें जमीन मिली।

IMG 20230518 WA0003

कपिल चाहते थे कि पत्नी कप कुछ यूनिक गिफ्ट किया जाए। वे बताते हैं कि पत्नी को नॉर्मल गिफ्ट तो हर कोई देता है। मैंने ऐसा सोचा कि चांद-तारे तोड़कर तो नहीं ला सकता, पर चांद पर जमीन गिफ्ट तो कर ही सकते हैं। जीवनभर याद रहे ऐसी कुछ यादगार चीज के लिए मैंने चांद पर जमीन खरीदी। घर में भी सब खुश है। सबको अच्छा लग रहा है और आश्चर्य भी हो रहे हैं। सबसे ज्यादा तो पत्नी खुश है।

पति के अनोखे गिफ्ट पर पत्नी शिखा माहेश्वरी की खुशियां भी आसमान छू रही है। उन्होंने बताया कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेरे पति ने यूनिक गिफ्ट दिया है। हर पति- पत्नी को एक-दूसरे की भावनाओं को समझना चाहिए और मेरी 19वी विवाह वर्षगांठ स्पेशल रही। शिखा ने कहा कि हम अक्सर बातें तो किया करते थे। ये मुझे हमेशा बोलते थे कि मैं तेरे लिए कुछ स्पेशल गिफ्ट दूंगा और शादी को 18 साल हो गए।

इन 18 सालों में बहुत सारे गिफ्ट मिले पर मेरे लिए चांद पर जमीन लेना बहुत बड़ी बात है। मेरे लिए तो यही मेरे लिए चांद है, यही जहां है यही मेरा आशियाना है। सबसे बढ़िया यही है कि मेरे लिए वहां पर इन्होंने कुछ लिया और मेरा सबसे बढ़िया गिफ्ट यही है। मेरी शादी की 19वीं वर्षगांठ अनोखी रही। मेरे पति केयरिंग एवं लविंग पर्सन है। अब उनके लिए और मैं क्या बोल सकती हूं। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा कभी गिफ्ट मिलेगा या ऐसा कुछ होगा भी। मेरे लिए तो अमेजिंग गिफ्ट है इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। मेरे लिए उनका साथ ही काफी है और उन्होंने मुझे लाइफ का सबसे बेस्ट गिफ्ट दिया है।