नए वर्ष में ग्रामीण विधानसभा में लाखों रुपए के विकास के नए कार्यों की सौगात

- सांसद गुमान सिंह डामोर और ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना ने किया भूमि पूजन

377

नए वर्ष में ग्रामीण विधानसभा में लाखों रुपए के विकास के नए कार्यों की सौगात

रतलाम: नव वर्ष 2023 की शुरुआत के साथ ही रतलाम ग्रामीण विधानसभा में विकास के नए कार्यों की सौगात मिली हैं।विकास के कार्यों का भूमि पूजन सोमवार को रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर एवं ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना ने किया।

जिन गांव में विकास कार्य होना हैं,उनमें ग्राम धराड़,सनावदा, लपटीया और धनासुता शामिल है।इन गांवो में जल जीवन मिशन अंतर्गत 8 सौ लाख रुपए से अधिक राशि खर्च कर रिट्रोफिटिंग नल-जल योजना का कार्य होगा। जिसके माध्यम से ग्रामीणों को घर बैठे नल से जल मिल सकेगा।

विधायक दिलीप कुमार मकवाना ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत रिट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

इस दौरान ग्राम धराड़ में 618 लाख,ग्राम सनावदा में 53.16 लाख,ग्राम लपटीया में 70.73 लाख,ग्राम धनासुता में 112.66 लाख रुपए की लागत से रेट्रोफिटिंग का कार्य किया जाएगा।विधायक मकवाना ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य 2023 अंत तक प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाना हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास के काम किए जा रहे हैं। हम हमेशा क्षेत्र के विकास और लोगों की सेवा के लिए काम करते रहेंगे।जल जीवन मिशन अतिरिक्त ग्राम चितावद व ग्राम झर (सेवरिया) में विधायक निधि द्वारा 5 लाख रुपए की लागत से सी.सी.रोड़ का निर्माण किया जाएगा।उक्त कार्य के लिए भी सोमवार को भूमिपूजन कर निर्माण कार्य को हरी झंडी दिखाई।

यह रहें मौजूद
इस अवसर पर सांसद गुमान सिंह डामोर और ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना के साथ पूर्व कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार,जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा,जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल,मंडल अध्यक्ष आनंदीलाल राठौर,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र लाला जाट,मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार,मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़,जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड़,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन जाट,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, सरपंच सनावदा मांगू बाई डामर, पीएचई से सुनील मईड़ा, एसडीएम कृतिका भिमावत, सरपंच प्रतिनिधि धराड़ विक्रम सिंह ,सरपंच सोमलाल कोटिया अन्य गांवो के सरपंच गण,सभी सांसद प्रतिनिधि,पार्टी के पदाधिकारी,क्षेत्रीय जनपद सदस्य और क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।