
Gift of Vision : जाते-जाते गुगलिया ने नेत्रदान से दी दो लोगों को रोशनी की सौगात, बेंगलुरु में निधन, परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!
अब 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!
Ratlam/ Bengaluru : शहर के नोलाईपुरा निवासी एवं भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त सुश्रावक मनसुख गुगलिया का बेंगलुरु में अल्पकालिक बीमारी के चलते निधन हो गया था। वे स्वर्गीय धुलचंद गुगलिया के सुपुत्र थे।

इस दुखद अवसर पर भी परिजनों ने अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक निर्णय लेते हुए गुगलिया के नेत्रदान का निर्णय लिया। यह पुनीत कार्य बेंगलुरु के नारायणा नेत्रालय में डॉक्टर राजकुमार आई बैंक के तकनीशियन द्वारा संपन्न किया गया।
बता दें कि स्वर्गीय गुगलिया अस्वस्थता के चलते अपने छोटे सुपुत्र के निवास पर स्वास्थ्य लाभ लें रहें थे। निधन के उपरांत उनका पार्थिव शरीर वायुयान द्वारा उनके पैतृक शहर रतलाम लाया गया, जहां त्रिवेणी मुक्तिधाम में पूरे धार्मिक विधि-विधान से उनका अंतिम-संस्कार किया गया।

परिजनों द्वारा लिया गया यह मानवीय निर्णय समाज के लिए एक प्रेरणा है और नेत्रदान जैसे पुनीत कार्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला हैं मृतक मनसुख गुगलीया को मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि, सादर नमन!






