Gift to Indore Airport : इंदौर एयरपोर्ट को तीन बड़ी सौगात, एटीसी टावर, फायर स्टेशन और जीरो वेस्ट प्लांट!

- केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने इंदौर एयरपोर्ट को दिया नया रूप, देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट!

70

Gift to Indore Airport : इंदौर एयरपोर्ट को तीन बड़ी सौगात, एटीसी टावर, फायर स्टेशन और जीरो वेस्ट प्लांट!

Indore : इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू ने आज तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर, फायर स्टेशन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (गार्बेज) प्लांट शामिल हैं। इन सुविधाओं के शुरू होने के साथ इंदौर एयरपोर्ट को देश के सबसे बड़े और आधुनिक एयरपोर्टों में शामिल हो गया।

इंदौर एयरपोर्ट पर नए एटीसी टावर का निर्माण 55 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह टावर 40 मीटर (120 फीट) ऊंचा है और इसमें सात मंजिलें हैं। एटीसी टावर में अत्याधुनिक मशीनें और तकनीकी सुविधाएं स्थापित की गई हैं, जो विमान यातायात को नियंत्रित करने और मार्गदर्शन करने में मदद करेंगी। इससे विमानों की उतारने और उड़ान भरने की प्रक्रिया को सुगम और सुरक्षित बनाया जाएगा।

 

जीरो वेस्ट एयरपोर्ट की दिशा में कदम

नए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट का उद्घाटन करते हुए इंदौर एयरपोर्ट अब देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बन गया है। इस प्लांट से एयरपोर्ट पर उत्पन्न होने वाले कचरे का निपटान वहीं किया जाएगा। कचरे का सेग्रीगेशन, रिसाइकलिंग और खाद बनाने की प्रक्रिया से पर्यावरण पर होने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम किया जाएगा।

IMG 20241222 WA0054

नए टर्मिनल और विकास की योजना

नए एटीसी टावर के निर्माण के साथ ही एयरपोर्ट के विकास की गति को और तेज किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, पुराने एटीसी टावर को हटाकर इसके सामने नया टर्मिनल बनाने की योजना है। इससे एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंदौर के सांसद की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एयरपोर्ट के विकास के लिए कई बार मुझसे चर्चा की और इंदौर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर महापौर पुष्प मित्र भार्गव और एयरपोर्ट के अधिकारी भी उपस्थित थे।