गिलोन, हमास और भारत-पाक मैच …

गिलोन, हमास और भारत-पाक मैच …

क्रिकेट में यदि मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हों, तब मैच के दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है। जीत-हार में जितना एक पक्ष‌ के समर्थक उत्साहित होते हैं, उससे सौ गुना धक्का दूसरे पक्ष‌ के प्रशंसकों को लगता है। पर यह सब भी सामान्य है, लेकिन वर्ल्ड कप के इस मैच‌ के परिणाम पर गिलोन की टिप्पणी और हमास की एंट्री आतंकवाद के विरोधियों के लिए सामान्य कतई नहीं है। इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने मैच खत्म होने और पाकिस्तान की हार पर ट्वीट किया कि पाकिस्तान हमास के आतंकियों को जीत समर्पित नहीं कर पाया। इस जीत के साथ ही इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पाकिस्तानी टीम पर तंज कसा कि भारत की जीत से हमें खुशी हुई है, लेकिन पाकिस्तानी टीम अपनी जीत हमास के आतंकियों को समर्पित नहीं कर सकी।

14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में महामुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। यहां तक सब ठीक था। इसके बाद नाओर की एंट्री ने पाक टीम को आइना दिखाते खुले तौर पर पाक क्रिकेट खिलाड़ियों की मानसिकता पर कड़ा प्रहार कर दिया। हमास अब भारत के पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में छाया बनकर पीछा करता रहेगा। पर क्रिकेट या दूसरे आयोजन भी इससे अछूते नहीं बचे हैं। अहमदाबाद में हुए महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इसके बाद इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने पाकिस्तानी टीम पर और खासकर मोहम्मद रिजवान पर तंज कस ही दिया। यहां पर भी खेलप्रेमी और राजनयिक आतंकवाद समर्थक और विरोधी खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं। दरअसल, नाओर का यह बयान पाकिस्तानी टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के उस बयान पर तंज माना जा रहा है, जो रिजवान ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ शतक मारने के बाद गाजा के लोगों पर दिया था। रिजवान ने अपने उस शतक को गाजा के लोगों को समर्पित किया था।

इसी पर नाओर ने यह तंज कसा और कहा कि अब पाकिस्तानी टीम हमास के आतंकियों को अपनी जीत समर्पित नहीं कर सकी। साथ ही इजरायल के राजदूत ने उस क्रिकेट फैन पर भी रिएक्शन दिया, जिसने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अपने पोस्टर के जरिए इजरायल को सपोर्ट किया. इस पर नाओर ने कहा कि हम इससे बेहद भाव विभोर हैं। नाओर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हिंदी में एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में नाओर ने लिखा, ‘हमें खुशी है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम विजयी हुई और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया।’ नाओर ने वास्तव में क्रिकेट के बहाने पाकिस्तान की आतंकवाद समर्थक सोच को आइना दिखाया है। वहीं भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में एक फैन भी नजर आया था, जिसने ‘हमास-इजरायल जंग’ को लेकर एक पोस्टर दिखाया था।

उस दर्शक ने पोस्टर में लिखा था, ‘भारत आतंक के खिलाफ इस जंग में इजरायल के साथ खड़ा है।’ पोस्टर में दर्शक ने नीचे अपना भी नाम लिखा था। इसी पोस्टर वाले फोटो को एक्स पर शेयर किया गया। इस पर इजरायल ने भी जवाब दिया। हमास के खिलाफ जंग लड़ रहे इजरायल ने जवाब में तिरंगा और दिल की इमोजी लगाते हुए लिखा- धन्यवाद भारत। और मैच के नतीजे के बाद इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने अपनी इसी सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा, ‘इसके बाद हम हमारे भारतीय मित्रों द्वारा मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर इज़राइल के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से हम बेहद भाव विभोर हैं।’

हालांकि मैच के जरिए पाकिस्तान पर इस तरह के कमेंट्स की नौबत नहीं आनी चाहिए। पर सोच अगर ठीक नहीं हो, तो उसे ढका भी नहीं जा सकता। यदि खिलाड़ी गाजा को जीत समर्पित कर रहा है, तो यह स्थिति तो बननी ही थी। नाओर गिलोन की टिप्पणी भी इस मायने में बेहद सटीक आ ही गई। अब भी पाकिस्तान के पास अवसर है कि सोच बदल ले।‌ तब हो सकता है कि ऐसे शर्मसार करने वाले बयानों से पाकिस्तान को सिर नीचा न करना पड़े…।

Author profile
khusal kishore chturvedi
कौशल किशोर चतुर्वेदी

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के जाने-माने पत्रकार हैं। इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया में लंबा अनुभव है। फिलहाल भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र एलएन स्टार में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले एसीएन भारत न्यूज चैनल के स्टेट हेड रहे हैं।

इससे पहले स्वराज एक्सप्रेस (नेशनल चैनल) में विशेष संवाददाता, ईटीवी में संवाददाता,न्यूज 360 में पॉलिटिकल एडीटर, पत्रिका में राजनैतिक संवाददाता, दैनिक भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ, एलएन स्टार में विशेष संवाददाता के बतौर कार्य कर चुके हैं। इनके अलावा भी नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित विभिन्न समाचार पत्रों-पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन किया है।