आसाराम आश्रम से निकली युवती लापता

563

आसाराम आश्रम से निकली युवती लापता

जोधपुर, ।आसाराम बापू के देशभर में 400 से ज्यादा आश्रम हैं. 1500 से ज्यादा सेवा समितियां और 17 हजार से ज्यादा बाल संस्कार केंद्र हैं. उनके 40 से ज्यादा गुरुकुल भी हैं ,आसाराम और नारायण साईं की गिरफ्तारी के बाद से उनकी बेटी भारतीश्री ने बापू के नापाक साम्राज्य पर अपनी पकड़ बना ली है. वही ट्रस्ट की गतिविधियों का संचालन करती है.

शहर के पाल स्थित आसाराम आश्रम से निकली एक युवती लापता हो गई। उसका रविवार को तीसरे दिन भी पता नहीं चल पाया। उसकी बहन की तरफ से गुमशुदगी दर्ज करवायी गई है।

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि इस बारे में आसाराम आश्रम में रहने वाली आरती यादव की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। उसकी बहन 24 साल की अंजू यादव साथ यहां आश्रम में साथ रहती थी। वह 30 जून को आश्रम से दिन में निकल गई। उसकी तलाश करने पर भी वह नहीं मिली। इस पर अब बोरानाडा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से दोनों बहनें छत्तीसगढ़ रायपुर की रहने वाली है और काफी समय से आश्रम में ही रह रही है। अंजू यादव का आज तीसरे दिन भी पता नहीं चला है। उसकी तलाश की जा रही है।