Girl Sitting on Strike : ‘बेटी की पेटी अभियान’ में बेटी परेशान, कई घंटों से SP ऑफिस में धरने पर बैठी!

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वे 6 बार ज्ञापन दे चुकी, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई!

581

Girl Sitting on Strike : ‘बेटी की पेटी अभियान’ में बेटी परेशान, कई घंटों से SP ऑफिस में धरने पर बैठी!

Chhatarpur : पुलिस ने ‘बेटी की पेटी अभियान’ शुरू किया था, जिसके तहत कोई भी बेटी अपनी शिकायत थाने पर लगी पेटी में लिखकर डाल सकती थी। लेकिन, बहुत जल्द इसकी धज्जियां उड़ गई। एक पीड़ित युवती को न्याय के लिए पिछले कई घंटों से SP ऑफिस में धरने के लिए बैठना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली का है जहां दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यह युवती कड़ी धूप में धरने पर बैठी। पीड़िता ने एक माह पूर्व कोतवाली थाने में मनु अरजरिया के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। जिस पर अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर युवती ने SP ऑफिस में अन्न-जल त्याग कर आमरण अनशन और धरना दिया है।

जानकारी होने पर ASP विदिता डागर भी पीड़िता को समझने के लिए एक घंटे तक जमीन पर पालथी मारकर बैठी, लेकिन दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित नहीं उठी। भीषण गर्मी में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित युवती बैठी रही। आरोपी मनु अरजरिया की गिरफ्तारी के लिए वे 6 बार ज्ञापन दे चुकी है।

पीड़िता का कहना है कि एक वर्ष पहले सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर आरोपी मनु अरजरिया से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने घर पर बुलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पिछले माह पहले सिटी कोतवाली थाने में दुष्कर्म की घटना पर एफआईआर दर्ज कराई थी।