
Girl Students Missing from Hostel : गर्ल्स हॉस्टल से 8वीं की 5 छात्राएं लापता, एक ने चिट्ठी छोड़ी जिसमें लिखा कि ‘मैं कुछ बनना चाहती हूं!’
Umaria : जिले के पाली कस्बे के गिंजरी इलाके में स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस गर्ल्स हॉस्टल से 8वीं कक्षा की 5 छात्राएं अचानक लापता हो गईं। रविवार सुबह जब बच्चियां नाश्ते के लिए नहीं पहुंचीं तो पूरी घटना का पता चला। इसके बाद हड़कंप मच गया और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। छात्रावास की सहायक वार्डन सारिका शर्मा ने बताया कि शनिवार रात छात्राओं ने जन्माष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और खाना भी खाया था। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अगले दिन यानी रविवार सुबह जब नाश्ते का समय आया तो पांचों लड़कियां नहीं आईं। जब उनकी तलाश की गई तो छात्रावास के कमरे खाली मिले।
पुलिस ने बनाई विशेष जांच टीम
जिला पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि लड़कियों की तलाश के लिए एक विशेष जांच दल बनाया गया है। टीम ने तुरंत इलाके की छानबीन शुरू कर दी है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
एसपी नायडू ने कहा है कि पुलिस बच्चियों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिला मुख्यालय से लेकर पड़ोसी इलाकों तक सभी चौकियों को सतर्क कर दिया गया है। बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
जांच के दौरान पुलिस को एक नोट मिला। इस चिट्ठी में एक लड़की ने लिखा ‘मैं कुछ बनना चाहती हूं, मैं कमाना और खाना चाहती हूं, इसलिए मैं जा रही हूं।’ इस चिट्ठी से साफ होता है कि लड़कियां खुद अपनी मर्जी से छात्रावास छोड़कर गई होंगी। हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
लापरवाही का आरोप लगाया
लापता लड़कियों के परिवारों ने छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हॉस्टल का गेट टूटा हुआ था और चारदीवारी भी नहीं थी। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे काफी समय से बंद पड़े थे। परिजनों का आरोप है कि यदि छात्रावास में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते तो यह घटना नहीं होती।





