

Girl was Shot at a Party : 5 युवक़ों के साथ पार्टी कर रही युवती की गोली लगने से मौत, 7 दिन पहले ही आई थी इंदौर!
अस्पताल ले गए युवक उसे छोड़कर भाग गए, पुलिस को घटनास्थल पर शराब की बोतलें मिली!
Indore : दोस्तों के साथ पार्टी मना रही युवती को आंख के पास गोली लग लगी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती सात दिन पहले ही ग्वालियर से इंदौर आई थी। घटना गुरुवार-शुक्रवार रात 12.30 बजे के आसपास की है। लसूड़िया थाने के सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य पटले ने बताया कि महालक्ष्मी नगर में पांच युवकों ने किराए का कमरा लिया था। कमरे के पास ग्वालियर की युवती भावना सिंह भी रहने आई थी। वह यहां मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने आई थी। रात को युवती की सहेली स्वास्ति उसे पार्टी करने का बोलकर अपने साथ पांचों युवकों के कमरे में ले गई, यहीं उसे गोली लग गई। सूचना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, पार्टी मना रहे युवक उसे घायल अवस्था में बाम्बे अस्पताल लेकर पहुंचे। जब डॉक्टरों ने घटना की जानकारी मांगी, तो वे परिवार को बुलाने की बात कहकर अस्पताल से भाग निकले।
पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में एक छूटी हुई कीचैन ने अहम भूमिका निभाई। जब आरोपी घायल भावना को अस्पताल लेकर गए तो वहां वे अपनी कीचैन भूल गए, जिस पर आरआर मेंशन बिल्डिंग का पता दर्ज था। पुलिस ने इसी आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की और कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को आरोपी लड़कों के देर रात बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए सुराग मिले हैं। पुलिस अब उनकी पहचान कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार करने की कोशिश में है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। इनमें से दो युवक निजी कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने मौके पर मकान मालिक को बुलाकर पूछताछ की। मकान मालिक ने पांचों युवकों के नाम से बना रेंट एग्रीमेंट पुलिस को सौंप दिया, जिसके आधार पर उनकी पहचान हुई है।
किराए की कार से लेकर आए थे युवक
आरोपी किराए की कार से भावना सिंह को अस्पताल लेकर गए थे। वह कार आरोपियों ने निपानिया छोड़ दी। उस पर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने कार मालिक जतीन जायसवाल को बुलाया तो उसने बताया कि आशू यादव को कार किराए पर दी थी। आशू दतिया का रहने वाला है।
ब्रोकर ने दिलाया था कमरा
पुलिस को जांच में पता चला कि युवकों को ब्रोकर ने कमरा दिलाया था। दो युवक प्राइवेट नौकरी करने वाले थे। जबकि, तीन युवक कॉलेज में पढ़ाई करते है। युवकों ने तीन कमरे 35 हजार रुपए किराए पर लिया था। जिन युवकों ने लिया था उसमें पीयूष अवस्थी से किराए का एग्रीमेंट हुआ था। जिन लड़कों को मकान दिया है वह दतिया, ग्वालियर और सतना के रहने वाले हैं।
गोली कैसे चली, कर रहे जांच
पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो वहां शराब की बोतलें मिली। युवती की सहेली स्वास्ति का मोबाइल बंद आ रहा है। युवती को गोली मारी है या उसे गोली लगी, इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों के पकड़़ाने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।