Girlfriend Beats Bride : पूर्व प्रेमिका ने दुल्हन को पीटा, हंगामा किया और शादी रुकवाई!

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में शादी के समय यह विवाद!

1448

Girlfriend Beats Bride : पूर्व प्रेमिका ने दुल्हन को पीटा, हंगामा किया और शादी रुकवाई!

 

Indore : मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में उस समय हंगामा मच गया, जब पूर्व प्रेमिका ने पहुंचकर दुल्हे (प्रेमी) की शादी रुकवा दी। विरोध करने पर दुल्हन के साथ भी मारपीट की। परिजनों और पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत किया। दोनों पक्ष थाने में शिकायत करने पहुंचे थे। जहां पुलिस ने समझाइश देकर रवाना कर दिया।

एसआई विजय धुर्वे ने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र के दलाल बाग में विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में एक जोड़ा अपने परिवार की रजामंदी से शादी कर रहा था। इस दौरान गुस्से में पूर्व प्रेमिका वहां पहुंची और दुल्हन के साथ मारपीट करते हुए शादी का विरोध करने लगी। पूर्व प्रेमिका के हंगामे के बाद दुल्हन सपना चौहान (महू) मंडप से उठकर सीधे मल्हारगंज थाने पहुंच गई और लिखित शिकायत दर्ज कराई।

दूल्हे के दोस्त की पत्नी
दुल्हन का कहना है कि मारपीट करने वाली युवती दूल्हे की प्रेमिका है, जो दूल्हे के ही दोस्त की पत्नी है। पिटाई की घटना के बाद दुल्हन थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि दुल्हन के पीछे-पीछे दूल्हा निलेश यादव निवासी बालदा कॉलोनी भी थाने पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि दूल्हा निलेश और मारपीट करने वाली युवती रुक्मणी होल्कर निवासी बालदा कॉलोनी के निवासी हैं।

लंबे समय से दोस्त है
पूर्व प्रेमिका का कहना है कि वह और दूल्हा लंबे समय से दोस्त हैं। हालांकि कार्यक्रम स्थल पर हंगामा करने वाली रुक्मणी थाने नहीं पहुंची। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चौथी बार कर रहा था शादी
बताया गया कि युवक पहले तीन बार शादी कर चुका है। उसका चरित्र ठीक नहीं होने से तीनों पत्नियां उसे छोड़कर जा चुकी है। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में वह चौथी बार शादी करने की तैयारी में था। हंगामे के बाद तीनों पूर्व पत्नियां भी समारोह में पहुंच गई थी। इस दौरान दूल्हे से भी उनकी पत्नियों ने हाथापाई की। मेहमानों और परिजनों ने जैसे-तैसे दूल्हे का बचाव किया।