Girls fighting Outside the Multiplex: लड़कियों ने एक-दूसरे को घसीट-घसीटकर पीटा, बाल पकड़कर जमीन पर पटका

46

Girls fighting Outside the Multiplex : लड़कियों ने एक-दूसरे को घसीट-घसीटकर पीटा, बाल पकड़कर जमीन पर पटका

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के चांपा शहर में मुकुंद मल्टीप्लेक्स के बाहर चार लड़कियों के बीच हिंसक झगड़ा देखने को मिला। मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद (Janjgir Champa) देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। लड़कियों ने एक-दूसरे के बाल खींचने, इसके साथ ही लात-घूंसे भी चले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने FIR दर्ज कर दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है।

देखिये लिंक –https://www.facebook.com/share/r/1BwM8kQ3nQ/

मल्टीप्लेक्स के बाहर हुआ झगड़ा

जानकारी के अनुसार, यह पूरा विवाद मुकुंद मल्टीप्लेक्स के बाहर हुआ। ये चारों लड़कियां मल्टीप्लेक्स में काम करती हैं। काम को लेकर शुरू हुई हल्की कहासुनी कुछ ही मिनटों में बढ़ गई और लड़ाई मारपीट में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, लड़कियों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया और माहौल पूरी तरह बेकाबू हो गया।

बताया जा रहा है कि, आरोपी लड़कियां अंजलि और गिरजा थीं, जबकि पीड़ित कविता और उसकी बहन प्रिया। झगड़े के दौरान अंजलि ने अपने बॉयफ्रेंड भोजराज को और गिरजा ने अपने माता-पिता और भाई को बुला लिया। यह देखकर विवाद और बढ़ गया। दोनों बहनों को लात-घूंसे, बाल खींचने और थप्पड़ मारने तक की नौबत आ गई।

बाल खींचने और लात-घूंसे तक बढ़ा विवाद

झगड़े के दौरान आरोपी लड़कियों ने बाल पकड़कर पीड़ितों को घसीटा। कुछ ने जोरदार थप्पड़ और घूंसे चलाए। मारपीट में कविता के दोनों हाथों में चोटें आईं, जबकि प्रिया को सीने पर चोट लगी। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि आरोपी लड़कियां पीड़ित लड़कियों की छाती पर भी लात मार रही थीं। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि, पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।