Girl’s Tragic Death By Fire Cracker: फटाके से बालिका की मौत 

1095
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Girl’s Tragic Death By Fire Cracker: फटाके से बालिका की मौत 

भोपाल: मध्यप्रदेश के मंदसौर क्षेत्र में दिवाली त्यौहार के दौरान पटाखे से एक बालिका की दुखद मौत की खबर आ रही है।

मंदसौर के विधायक यशपाल सिसोदिया द्वारा इस संबंध में किए गए ट्वीट में बताया गया है कि मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करजू की निवासी टीना पिता गोरधन माली की अचानक पटाखे फूटने से मौत हो गई है। इस दुर्घटना के संबंध में सिसोदिया ने ट्वीट में बताया कि बच्चों द्वारा टिफिन के ऊपर सुतली बम रखकर छोड़ा जा रहा था जो उछलकर अचानक टीना के पेट पर जाकर लग गया। इसी कारण टीना की असामयिक मृत्यु हो गई।

IMG 20221027 WA0003

सिसोदिया ने कहा ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे।