GIS-2023 : इन्वेस्टर्स समिट को लेकर CM राजदूतों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे!

राजदूतों से उद्योगपतियों को GIS में भाग लेने और निवेश के लिए अनुरोध करेंगे!  

871

GIS-2023 : इन्वेस्टर्स समिट को लेकर CM राजदूतों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे!

Bhopal : इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज सुबह दिल्ली रवाना हो गए। वे दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दिल्ली कर्टेन रेजर एवं एम्बेसडर्स मीट में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 11 और 12 जनवरी 2023 को इंदौर में होने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023’ होगी। निवेश को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री यूएस, यूके, यूएई, जापान, सिंगापुर, इजराइल साउथ कोरिया समेत अन्य देशों के भारत स्थित राजदूतों से संवाद करेंगे और उन्हें इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री इन राजदूतों से आग्रह करेंगे कि वे अपने देश के उद्योगपतियों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने और मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुरोध करें।

मुख्यमंत्री 21 अक्टूबर को भारत के बड़े उद्योगपतियों से पुणे में मुलाक़ात कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने और मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे। भोपाल और इंदौर में नए आईटी पार्क का विकास, प्रदेश को खाद्य तेल उत्पादक बनाने की भी कार्ययोजना, नर्मदा एक्सप्रेस-वे और चंबल एक्सप्रेस वे की निकटता वाले क्षेत्रों की औद्योगिक क्षमता का आकलन कर उन क्षेत्रों में प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। इन्वेस्टर्स समिट से पहले होने वाला है यह कार्यक्रम है बेहद महत्वपूर्ण

‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ इन्वेस्ट मध्यप्रदेश 2023 के सम्बंध में प्रदेश के टेक्सटाइल एवं कपड़ा उत्पादन सेक्टर में निवेश के अवसरों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री विभिन्न देशों के राजदूतों व अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वे जिन देशों के राजदूतों व प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे उनमें प्रमुख हैं। डॉ शंकर प्रसाद शर्मा एम्बेसडर नेपाल, ताकेहिरो त्सुचिया काउंसलर जापान, डेनियल कोहलर लीटे व्यापार अनुभाग प्रमुख ब्राजील, कमलेश शशि प्रकाश उच्चायुक्त, फिजी, पैट्रिक मारुजस आर्थिक व वाणिज्यिक काउंसलर हंगरी, ईवा कोपेका आर्थिक व वाणिज्यिक काउंसलर चेक गणराज्य, मो क्याव अंग राजदूत म्यांमार, पेट्रेट होंगटोंग राजदूत थाईलैंड, डॉ दो थान हे डीसीएम वियतनाम और डॉ जुक्का होलप्पा वाणिज्यिक काउंसलर फिनलैंड से मुलाकात करेंगे।

IMG 20221020 WA0017

इसके अलावा मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान टेक्सटाइल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में कई उद्योगपतियों से इन्वेस्टर्स समिट को लेकर चर्चा करेंगे। इनमें प्रमुख हैं श्रेयस्कर चौधरी एमडी प्रतिभा सिंटेक्स, सिद्धार्थ अग्रवाल एमडी सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड, सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड, शिव गणपति प्रबंध संचालक गोकुलदास एक्सपोर्ट्स, प्रभात सिन्हा प्रबंध संचालक गोकुलदास एक्सपोर्ट्स, आर राजकुमार प्रबंध संचालक बेस्ट कॉर्प, धीरेंद्र मालानी हेड प्रोजेक्ट बेस्ट कॉर्प, दीनबंधु त्रिवेदी संस्थापक न्यूज़ीलैंड सीजनल वियर प्रालि, हेतल त्रिवेदी निदेशक न्यूज़ीलैंड सीजनल वियर प्रालि, गौतम नायर प्रबंध संचालक मैट्रिक्स क्लोदिंग प्रालि, उदय पाठक निदेशक ली एण्ड फंग, दीपिका राणा निदेशक ली एण्ड फंग, वल्लभ महाजन अधिकृत निदेशक लक्ष्मीनाथ कल्पना मिल्स प्रालि, सुब्रमण्यम कुमार निदेशक लक्ष्मीनाथ कल्पना मिल्स प्रालि, गोविंद राज निदेशक लक्ष्मीनाथ कल्पना मिल्स प्रालि, अनुराग महाजन निदेशक लक्ष्मीनाथ कल्पना मिल्स प्रालि हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री आलोक कुमार गुप्ता निदेशक टीकम शाह दुलीचंद नेचुरल फाइबर्स लिमिटेड, अखिलेश कुमार गुप्ता निदेशक टीकमशाह दुलीचंद नेचुरल फाइबर्स लिमिटेड, कोपल कुमार गुप्ता निदेशक टीकमशाह दुलीचंद नेचुरल फाइबर्स लिमिटेड, सुचिता ओसवाल जैन उपाध्यक्ष वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, नीरज जैन संयुक्त प्रबंध निदेशक वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, रवि पोद्दार प्रबंध निदेशक बुरहानपुर टेक्सटाइल्स लिमिटेड, वेदांत मित्तल बुरहानपुर टेक्सटाइल्स लिमिटेड, राहुल अग्रवाल डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स, वैकमेट इंडिया लिमिटेड, विजय जिंदल अध्यक्ष एसपीएल इंडस्ट्रीज,

अनिमेष सक्सेना मानद महासचिव नीति क्लोदिंग प्राइवेट लिमिटेड, अजय कुमार सिंगला महासचिव गारमेंट एक्सपोर्टर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन भी मुलाकात करने वालों में शामिल हैं।

मनीष गुप्ता अधिकृत निदेशक दादी माँ कॉटन प्रोडक्ट्स, पुलकित गुप्ता अधिकृत निदेशक दादी माँ कॉटन प्रोडक्ट्स, प्रत्यूष गुप्ता अधिकृत निदेशक दादी माँ कॉटन प्रोडक्ट्स, विपिन जैन, निदेशक, के.एम. कोटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, गौरव उप्पल, ओनर, ऋचा ग्लोबल, राजकुमार, अध्यक्ष, सिटी, विशाल लोहिया, प्रबंध निदेशक, इंडो रामा सिंथेटिक्स इंडिया लिमिटेड, अनुपम सिंघानिया, निदेशक, ग्रेस वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, उपदीप सिंह चतरथ, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सतलुज इंडस्ट्रीज, अजय सरदाना, अध्यक्ष एवं प्रमुख, स्ट्रेटेजी एण्ड बिजनेस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नबरौन कार, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, के सुरेश, सीनियर प्रेसिडेन्ट एण्ड यूनिट हेड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नीलाभ डालमिया, कार्यकारी निदेशक, जीएचसीएल लिमिटेड और राजिंदर गुप्ता, अध्यक्ष, ट्राइडेंट समूह से मुलाकात करेंगे।