GIS-2025 : उद्योगपति वरुण पोरवाल के सानिध्य में मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य अडानी, गोदरेज एवं सिंघानिया से हुए रुबरु, दिया रतलाम आने का न्योता!

एमएसएमई की नवीन नीतियों के गठन हेतु गोविंद काकानी के सानिध्य में उद्योगपतियों ने जताया MSME मंत्री काश्यप का आभार!

738

GIS-2025 : उद्योगपति वरुण पोरवाल के सानिध्य में मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य अडानी, गोदरेज एवं सिंघानिया से हुए रुबरु, दिया रतलाम आने का न्योता!

 

Ratlam : भोपाल में आयोजित ग्लोबल समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया था। इस ऐतिहासिक समिट में देशभर के प्रतिष्ठित निवेशकों, उद्योगपति और व्यवसायियों ने भाग लिया था। इस समिट के माध्यम से भोपाल इंडस्ट्री लीडर्स के महामंच बनने की छाप छोड़ी। बता दें कि भोपाल में पहली बार आयोजित समिट मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक हैं और समिट के आयोजन से राजधानी भोपाल देश के सबसे बड़े निवेश सम्मेलन का केंद्र बना।

IMG 20250226 WA0112

इस अवसर पर रतलाम के सुप्रसिद्ध उद्योगपति वरुण पोरवाल के सानिध्य में मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य देश के प्रमुख उद्योगपति नादिर गोदरेज (गोदरेज इंडस्ट्रीज) एवं रघुपति सिंघानिया (जेके टायर्स) से मिले। उनसे मिलकर स्वयं व शहर के विकास हेतु मार्गदर्शन लिया एवं उन्हें रतलाम आने का न्योता भी दिया। सभी सदस्यों ने अपने-अपने उत्पाद के बारे में दोनों उद्योगपतियों को जानकारी देते हुए उन्हें मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अप्रैल माह में होने वाले वार्षिक अधिवेशन में शिरकत करने का निमंत्रण भी दिया।

IMG 20250226 WA0114

इस पर उद्योगपति गोदरेज ने मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे वार्षिक अधिवेशन में आने का प्रयास करेंगे साथ ही उद्योगपति गोदरेज ने औद्योगिक सामाजिक जवाबदारी के संदर्भ में भी सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके साथ ही उद्योगपति रघुपति सिंघानिया ने मध्य प्रदेश में निवेश की असीम संभावनाओं पर प्रकाश डाला और रतलाम में भी निवेश करने पर विचार करने हेतु सभी को आश्वस्त भी किया उन्होंने मध्य प्रदेश की नवीन नीतियों को विकासशील बताया।

IMG 20250226 WA0113

इस दौरान एमएसएमई की नवीन नीतियों के गठन हेतु औद्योगिक विकास के लिए मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने एमएसएमई कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का भी आभार माना।इस अवसर पर संजय बाफना, यशोवर्धन कोठारी, काकानी वेलफेयर फाउंडेशन के गोविंद काकानी, सौरभ काकानी, अनुभव माहेश्वरी, उमेश शर्मा, सैयद सैफी, सैयद मुर्तुजा, पूनमचंद चावड़ा आदि सदस्यगण उपस्थित रहें!