

GIS-2025 : उद्योगपति वरुण पोरवाल के सानिध्य में मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य अडानी, गोदरेज एवं सिंघानिया से हुए रुबरु, दिया रतलाम आने का न्योता!
Ratlam : भोपाल में आयोजित ग्लोबल समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया था। इस ऐतिहासिक समिट में देशभर के प्रतिष्ठित निवेशकों, उद्योगपति और व्यवसायियों ने भाग लिया था। इस समिट के माध्यम से भोपाल इंडस्ट्री लीडर्स के महामंच बनने की छाप छोड़ी। बता दें कि भोपाल में पहली बार आयोजित समिट मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक हैं और समिट के आयोजन से राजधानी भोपाल देश के सबसे बड़े निवेश सम्मेलन का केंद्र बना।
इस अवसर पर रतलाम के सुप्रसिद्ध उद्योगपति वरुण पोरवाल के सानिध्य में मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य देश के प्रमुख उद्योगपति नादिर गोदरेज (गोदरेज इंडस्ट्रीज) एवं रघुपति सिंघानिया (जेके टायर्स) से मिले। उनसे मिलकर स्वयं व शहर के विकास हेतु मार्गदर्शन लिया एवं उन्हें रतलाम आने का न्योता भी दिया। सभी सदस्यों ने अपने-अपने उत्पाद के बारे में दोनों उद्योगपतियों को जानकारी देते हुए उन्हें मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अप्रैल माह में होने वाले वार्षिक अधिवेशन में शिरकत करने का निमंत्रण भी दिया।
इस पर उद्योगपति गोदरेज ने मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे वार्षिक अधिवेशन में आने का प्रयास करेंगे साथ ही उद्योगपति गोदरेज ने औद्योगिक सामाजिक जवाबदारी के संदर्भ में भी सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके साथ ही उद्योगपति रघुपति सिंघानिया ने मध्य प्रदेश में निवेश की असीम संभावनाओं पर प्रकाश डाला और रतलाम में भी निवेश करने पर विचार करने हेतु सभी को आश्वस्त भी किया उन्होंने मध्य प्रदेश की नवीन नीतियों को विकासशील बताया।
इस दौरान एमएसएमई की नवीन नीतियों के गठन हेतु औद्योगिक विकास के लिए मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने एमएसएमई कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का भी आभार माना।इस अवसर पर संजय बाफना, यशोवर्धन कोठारी, काकानी वेलफेयर फाउंडेशन के गोविंद काकानी, सौरभ काकानी, अनुभव माहेश्वरी, उमेश शर्मा, सैयद सैफी, सैयद मुर्तुजा, पूनमचंद चावड़ा आदि सदस्यगण उपस्थित रहें!