

GIS Bhopal: शुभारंभ PM मोदी और समापन अमित शाह करेंगे, दूतावासों से समन्वय के लिए 12 फरवरी को नई दिल्ली में विशेष बैठक- CM डॉ यादव
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी जारी हैं। उन्होंने बताया कि ग्लोबल समिट में विदेशों से आने वाले उद्योग और व्यापार समूहों तथा विभिन्न देशों के वाणिज्यिक दूतावासों से बेहतर तालमेल और समन्वय के लिए 12 फरवरी को नई दिल्ली में विशेष बैठक होने जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के शुभारंभ और केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह द्वारा समिट के समापन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का मध्य प्रदेश में आगमन 23 फरवरी को होगा । प्रधानमंत्री श्री मोदी छतरपुर के कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन कर रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने विधानसभा वार विजन डॉक्यूमेंट विकसित करने की आवश्यकता बताई । उन्होंने मंत्री तथा विधायक गण को क्षेत्र के लोगों से बेहतर संवाद के लिए अपने अपने स्तर पर वर्चुअल व्यवस्था विकसित करने का सुझाव दिया।
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि इससे विधानसभा क्षेत्र में लोगों के साथ ही राजधानी से भी अधिक प्रभावित तरीके से सतत संपर्क में रहने में मदद मिलेगी।