

GIS on Tourism: अगली ग्लोबल समिट सिर्फ पर्यटन पर, IHCL 1960 करोड़ से भोपाल सहित 4 बड़े शहरों में करेगा होटल शुुुरु!
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि पर्यटकों में निवेशकों के लिए सभी सुविधाएं और हर पर्यटक के लिए कुछ न कुछ खास अगर किसी प्रदेश में है तो वह मध्यप्रदेश है। प्रदेश में पर्यटन के बढ़ते हुए अवसरों और निवेश को देखते हुए मुझे विश्वास है कि आगामी समय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सिर्फ पर्यटन पर होगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और विभिन्न नेशनल पार्क में होटल्स शुरु करने के लिए 1960 करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।
राज्य में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में कुल 4468 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह निवेश राज्य में क्रूज पर्यटन, फिल्म निर्माण, होटल-रिजॉर्ट निर्माण, वाटर पार्क, गोल्फ कोर्स, अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट जैसी परियोजनाएं के साथ ही पर्यटन सुविधाओं में विस्तार के लिये प्रस्तावित है। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड द्वारा विभिन्न नेशनल पार्क, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में होटल्स की स्थापना के लिए 1960 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, अयोध्या क्रूज लाइन्स द्वारा 100 करोड़ रुपये की लागत से क्रूज पर्यटन परियोजना, नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड द्वारा 70 करोड़ रुपये में क्रूज पर्यटन परियोजना, ट्रेजर ग्रुप इंदौर द्वारा अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स में 600 करोड़ रुपए का निवेश, फिल्म क्षेत्र में अमेजन प्राइम, जी 5 इत्यादि द्वारा 300 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है।
पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में मिले 4468 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव
राज्य में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में कुल 4468 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह निवेश राज्य में क्रूज पर्यटन, फिल्म निर्माण, होटल-रिजॉर्ट निर्माण, वाटर पार्क, गोल्फ कोर्स, अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट जैसी परियोजनाएं के साथ ही पर्यटन सुविधाओं में विस्तार के लिये प्रस्तावित है। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड द्वारा विभिन्न नेशनल पार्क, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में होटल्स की स्थापना के लिए 1960 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, अयोध्या क्रूज लाइन्स द्वारा 100 करोड़ रुपये की लागत से क्रूज पर्यटन परियोजना, नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड द्वारा 70 करोड़ रुपये में क्रूज पर्यटन परियोजना, ट्रेजर ग्रुप इंदौर द्वारा अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स में 600 करोड़ रुपए का निवेश, फिल्म क्षेत्र में अमेजन प्राइम, जी 5 द्वारा 300 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है।
एमओयू से महिला सुरक्षा, एडवेंचर टूरिज्म, सांस्कृतिक और जल पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
प्रदेश में पर्यटन विकास को नई गति देने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान विभिन्न संस्थानों के साथ 6 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन के तहत प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर महिला सुरक्षा, स्वच्छता, सांस्कृतिक संरक्षण, एडवेंचर टूरिज्म एवं पर्यटन सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।
मेक माय ट्रिप- ओरछा में ‘पिंक टॉयलेट’
महिला पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेक माय ट्रिप द्वारा ओरछा में प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आधुनिक ‘पिंक टॉयलेट्स’ का निर्माण किया जाएगा। यह पहल स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
इंडियाहाइक्स- नए ट्रेकिंग रूट्स
इंडियाहाइक्स प्रदेश में नए ट्रेकिंग ट्रेल्स विकसित करेगा। एडवेंचर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए प्रचार, वीडियो, फोटोग्राफी और स्थानीय उद्यमियों के लिए कौशल-विकास कार्यशालाएं होंगी।
अल्केमी क्रूज लाइंस- क्रूज सुविधा का विस्तार
अल्केमी क्रूज लाइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नर्मदा नदी पर कुक्षी (मध्यप्रदेश) से गुजरात स्थित स्टेचू ऑफ यूनिटी तक क्रूज संचालन की योजना बनाई जाएगी।
ग्वालियर किले में पर्यटन सुविधाओं के विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एमओयू
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा ग्वालियर किले के संरक्षण, नए अनुभवों का विकास, ऐतिहासिक संरचनाओं में बदलाव किये बिना विकास, प्रदर्शनियों और साइनेज इत्यादि कार्य किये जाएंगे।
यूएन वुमन- लैंगिक समानता को बढ़ावा
संयुक्त राष्ट्र महिला संगठन राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लैंगिग समानता, महिला एवं बालिकाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं की जाएंगी।
नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग- नर्मदा क्रूज लाइन प्रोजेक्ट
नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड द्वारा नर्मदा क्रूज लाइन परियोजना के विकास और संचालन की रणनीति तैयार की जाएगी।