GJC Seminar : सराफा व्यवसायियों को व्यापार के गुर सिखाए, 163वां लाभम सेमिनार सम्पन्न!

633

GJC Seminar : सराफा व्यवसायियों को व्यापार के गुर सिखाए, 163वां लाभम सेमिनार सम्पन्न!

व्यापारियों ने आगामी दिनों में आयोजित एक्जिबिशन के फोल्डर का किया विमोचन!

Ratlam : सोने-चांदी के व्यवसाय में व्यापारियों को व्यापार में आने वाली दिक्कतों को लेकर शहर की होटल समता सागर में लाभम सेमिनार का आयोजन हुआ।

सेमिनार को मुंबई से रतलाम पंहुचे सीए राहुल वेदांतम तथा श्री साहिल मेहरा (निदेशक – जीजेसी और संयोजक – लाभम) ने व्यापारियों को 163वें लाभम सेमिनार में आवश्यक जानकारियां देते हुए समझाइश दी और बताया कि व्यापार में मार्केटिंग के तरीके और कस्टमर्स की क्यूरी के अनुसार ज्वेलरी उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं, उन्होंने कहा कि आज के अधिकांश ग्राहक सोशल मीडिया पर भी कनेक्ट रहते हैं उनकी रिक्वायरमेंट के आधार पर उनको सेटिस्फाइड किया जाना चाहिए वहीं उनके साथ पार्दर्शिता भी रखी जाना चाहिए।

WhatsApp Image 2024 01 13 at 19.45.25

वेदांतम ने बताया कि हमारी टीम में जीएसटी अधिनियम, हॉलमार्किंग (एचयूआइडी), पीएमएलए, ई-व्हे बील जैसी महत्वपूर्ण बातों को लेकर एक्सपर्ट्स ने विस्तृत जानकारी दी।

WhatsApp Image 2024 01 13 at 19.45.27

 

उन्होंने कहा कि रतलाम शहर का सराफा बाजार भारत के बेस्ट टॉप 10 ज्वेलरी मार्केटों में शुमार हैं, यदि आप व्यापार कर रहे हैं तो सरकार आपको कहीं ना कहीं सहयोग करेगी। सेमिनार में रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, खाचरोद, नागदा, झाबुआ, मेघनगर, बदनावर, पेटलावद सहित अन्य स्थानों से सराफा व्यापारियों ने उपस्थित होकर लाभ लिया।

WhatsApp Image 2024 01 13 at 19.45.27 1 1

कार्यक्रम मे जीजेसी के झेड सीएम निर्मल वर्मा, मध्य प्रदेश सराफा संघर्ष समिति अध्यक्ष राजा भाई सराफ, देवीलाल सोनी, रतलाम सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट, उपाध्यक्ष विशाल डांगी, कोषाध्यक्ष संजय छाजेड, सदस्य कीर्ति बडजात्या, सुरेंद्र भरगट, शरद पावेचा और सराफा व्यापारी अरविन्द कटारिया, अनिल छाजेड, राजेश शर्मा, आलोक छाजेड, दशरथ शर्मा, श्रेंकी छाजेड, संदीप छाजेड, अनिल शर्मा, जावरा से प्रकाश कोठारी, प्रकाश काठेड, आशीष पावेचा सहित, 250 से अधिक व्यापारी उपस्थित रहें।

Environment Lovers Stops Cutting Of Trees : सड़क बनाने की आड़ में पेड़ काटने की तैयारी, पर्यावरण प्रेमियों ने रुकवाई

आयोजन रतलाम सराफा एसोसिएशन, मध्यप्रदेश सराफा संघर्ष समिति और GJC मुंबई द्वारा आयोजित किया गया था। जिसका सभी सराफा व्यापारियों ने लाभ लिया।

वंदे भारत एक्सप्रेस का ये Time-Lapse Video देखते ही रह जाएंगे आप!