भोपाल, इंदौर सहित चार जिलों में ग्लैंडर्स रोग फैला,पशुओं की दौड़, मेले प्रदर्शनी पर रोक

739

भोपाल:
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और अशोकनगर जिले के कुछ क्षेत्रों में संक्रामक रोक ग्लैंडर्स का प्रकोप पाया गया है। इसके मद्देनजर यहां पशुओं की दौड़, मेले और प्रदर्शनी पर प्रशासन ने रोक लगा दी है।
भोपाल जिले के नवबहार कॉलोनी , उज्जैन जिले के ग्राम पानबिहार विकासखंड घटिया एवं ग्राम बड़नगर, इंदौर जिले के निरंजनपुर क्षेत्र और अशोकनगर शहर क्षेत्रों में ग्लैंडर रोग फैल गया है। इस बीमारी के फैलने से घोड़ों की समूह में मौत होंने लगती है। यह बीमारी घोड़ों से फैलती है।

इसके चलते पशुपालन एवं डेयरी पालन विभाग ने इन जिलों के इन क्षेत्रों में अश्व प्रजाति के पशुओं के इन क्षेत्रों में आवागमन पर रोक लगा दी है। साथ ही इन क्षेत्रों में अब घोड़ों की दौड़, मेले में धोड़ों की खरीदी-बिक्री तथा प्रदर्शनी और खेलकूद प्रतियोगिताओं में घोड़ों के शामिल होंने और एक जगह घोड़ों को एकत्रित करने पर रोक लगा दी है। अब पशुओं की दौड़ और खेलकूद जैसी प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी इन क्षेत्रों में आयोजित नहीं की जा सकेगी।