Mhow। Mhow में 30 अक्टूबर को इंफेन्ट्री दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ रनवीन 4.0 का आयोजन किया जा रहा है जिसके स्वागत में एमसीटीई के हैंड ग्लाइडर विमान भी आकाश में उड़ेंगे। इसकी रिहर्सल शनिवार को की गई जब दो विमान अलग अलग रंगों के आकाश में उड़ते हुए लोगों ने देखा।
इंफेन्ट्री स्कूल सैन्य संस्थान द्वारा इंफेन्ट्री दिवस के अवसर पर दो साल बाद फिर मैराथन दौड़ का आयोजन जोर शोर से किया जा रहा है जिसमें सेना संग सिविलियन धावक भी हिस्सा लेंगे। इसमें 5,10 और 21 किलोमीटर तक की दौड़ आयोजित की जाएगी। इंफेन्ट्री स्कूल के कमाण्डेन्ट दौड़ को सुबह हरी झंडी देंगे।
दौड़ पद्श्री शंकर लक्ष्मण मैदान माल रोड से शुरु होगी जिसके लिये रोड पर वाहनों की आवाजाही सुबह से लेकर दोपहर १ बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। निश्चित रुप से अज्ञानता के अभाव में कई वाहनों की भीड़ भी लग सकती है। इधर मैराथन अवसर पर मैदान पर सेना हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और तथा आर्मी का पाइप बैण्ड अपनी प्रस्तुति भी देगी। विजेताओं को इनाम स्वरुप टीशर्ट आदि उपहार दिये जाएंगे।