Global expansion of Ayurveda: भारत का नया स्वास्थ्य विजन-मंत्री निर्मला भूरिया का दमदार संदेश

280

Global expansion of Ayurveda: भारत का नया स्वास्थ्य विजन-मंत्री निर्मला भूरिया का दमदार संदेश

BHOPAL: भारत के पारंपरिक आयुर्वेद ज्ञान को आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के साथ जोड़कर वैश्विक स्वास्थ्य मॉडल तैयार करना समय की सबसे बड़ी जरूरत है. यह बात महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने रविवार को भोपाल स्थित सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित संगोष्ठी सु संतति 2.0 को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, वैज्ञानिक परंपरा और जीवनदर्शन का संगम है, जिसका उन्नयन आने वाली पीढ़ियों के लिए निर्णायक भूमिका निभाएगा.

▪️कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में आयुर्वेद सबसे प्रभावी हथियार

▫️मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग प्रदेश की लगभग 75 प्रतिशत आबादी तक पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों के साथ पहुंचता है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण की गुणवत्ता सुधारने में आयुर्वेदिक पद्धतियाँ बेहद वैज्ञानिक और व्यवहारिक हैं. उन्होंने कहा कि कमजोर मां एनीमिया और कुपोषण की शिकार होती है, जिससे जन्म लेने वाला बच्चा भी जोखिम में रहता है. इसी दुष्चक्र को रोकने के लिए गर्भसंस्कार की अवधारणा आज भी विज्ञान आधारित और प्रभावी है, जिसमें संतुलित आहार, सकारात्मक विचार और सही जीवनशैली गर्भस्थ शिशु के विकास में महत्वपूर्ण होती है.

IMG 20251116 WA0116

▪️कोविड काल में आयुर्वेद और योग ने बचाई लाखों जिंदगियां

▫️सुश्री भूरिया ने जोर देकर कहा कि कोविड महामारी ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत की प्राचीन उपचार पद्धतियां आज भी उतनी ही सफल हैं जितनी हजारों वर्ष पहले थीं. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों ने घरेलू आयुर्वेदिक उपायों, काढ़ों और योग के माध्यम से स्वयं को सुरक्षित रखा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग को वैश्विक पहचान दिलाने और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आयुष सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने के प्रयासों को ऐतिहासिक बताया.

IMG 20251116 WA0116

▪️झाबुआ का मोटी आई मॉडल. 1800 बच्चे कुपोषण से बाहर आए

▫️मंत्री सुश्री भूरिया ने बताया कि झाबुआ जिले में शुरू किया गया आयुर्वेद आधारित कुपोषण निवारण अभियान मोटी आई उनकी व्यक्तिगत आस्था और विश्वास का परिणाम था. अभियान में बच्चों की आयुर्वेदिक तेल से मालिश, जड़ी बूटियों से उपचार और पौष्टिक आहार की व्यवस्था की गई. नतीजतन 1950 चिन्हित बच्चों में से 1800 से अधिक बच्चे कुपोषण मुक्त हुए. उन्होंने गर्व से कहा कि इसी मॉडल के लिए झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार मिला है.

IMG 20251116 WA0114

▪️वैज्ञानिक शोध और क्लीनिकल ट्रायल आयुर्वेद को देंगे वैश्विक विश्वसनीयता

▫️भविष्य की दिशा पर बोलते हुए मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि आयुर्वेद को विश्व स्वास्थ्य मानकों में प्रमुख स्थान दिलाने के लिए जरूरी है कि औषधियों पर वैज्ञानिक शोध हों और क्लीनिकल ट्रायल के प्रमाणिक परिणाम दुनिया के सामने रखे जाएं. उन्होंने सुझाव दिया कि नए मेडिकल छात्रों को आधुनिक चिकित्सा और आयुर्वेद के एकीकृत दृष्टिकोण का प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे मरीज को दोनों प्रणालियों का लाभ एक साथ मिल सके.

▪️मध्यप्रदेश आयुर्वेद को स्वास्थ्य नीति में तेजी से शामिल कर रहा है

▫️ कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार आयुष क्षेत्र को नए आयाम दे रही है. खुशीलाल आयुर्वेदिक संस्थान का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित रूप इसकी मिसाल है, जहाँ देश विदेश के लोग आयुर्वेदिक उपचार और जीवनशैली आधारित थेरेपी लेने आते हैं.

उन्होंने कहा कि भारत आधुनिक विज्ञान और आयुर्वेदिक ज्ञान के संयोजन से दुनिया को एक टिकाऊ, संतुलित और प्रभावी स्वास्थ्य मॉडल दे सकता है.

▪️सम्मेलन में संस्थान के प्रयासों की सराहना

▫️इस अवसर पर सुश्री भूरिया ने सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी की चांसलर प्रीति सलूजा, चेयरमैन डॉ हरप्रीत सिंह और वाइस चेयरमैन इंजीनियर अभिराज सिंह द्वारा आयुर्वेद और भारतीय ज्ञान परंपरा के विस्तार हेतु किए गए प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे विषयों पर राष्ट्रीय स्तर के आयोजन आयोजित किए जाएंगे.