Global Investors Summit 2025 : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जिले से अधिकाधिक उद्योगपति होंगे सम्मिलित, कार्यशाला संपन्न!

444

Global Investors Summit 2025 : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जिले से अधिकाधिक उद्योगपति होंगे सम्मिलित, कार्यशाला संपन्न!

 

Ratlam : भोपाल में आगामी 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में रतलाम जिले से भी अधिकाधिक संख्या में उद्योगपति सम्मिलित होंगे। यह जानकारी कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित उद्योग कार्यशाला में दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक उद्योग अमरसिंह मोरे, कार्यपालन यंत्री एमपी आईडीसी उज्जैन एसके पाल, उद्योगपति वरुण पोरवाल, आशीष पालीवाल, सुभाष जैन, सुरेंद्र चतर आदि मौजूद थे!

IMG 20250211 WA0007

बैठक में कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में रतलाम जिले से आधिकारिक रूप से उद्योगपति सम्मिलित होंगे। समिट का लाभ निश्चित रूप से रतलाम को मिलने वाला है। इस अवसर पर मौजूद उद्योगपतियों को इन्वेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के उद्योगपति भी अपने इन्वेस्टमेंट के संबंध में अपनी जानकारी समिट कर सकते हैं। इसके अलावा भोपाल समिट में शामिल होने के लिए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के संबंध में भी उद्योगपतियों को जानकारी दी गई।

बैठक में रतलाम जिले में तेजी से विकसित हो रहें उद्योगों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर बाथम ने राज्य शासन की सकारात्मक नीतियों से अवगत कराया। नमकीन क्लस्टर के विकास पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने बताया कि शामिल होने वाले रतलाम के उद्योगपतियों को भोपाल समिट के लिए सभी सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मौजूद कार्यपालन यंत्री पाल ने भोपाल समिट के बारे में विस्तार से अवगत कराया। अमरसिंह मोरे ने भी उपयोगी जानकारी दी।

बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 में रतलाम के औद्योगिक विकास हेतु ग्लोबल समिट जैसे आयोजनों में रतलाम के उद्योगपति प्राथमिकता से अपनी बात रख सके इसके लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाना चाहिए जिससे रतलाम के उद्योगपति इन्वेस्टर समिट में शामिल होकर महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञान अर्जित कर अपने उद्योगों का विकास कर सकें। रतलाम के उद्योगपतियों हेतु बायर सेलर मीट का भी आयोजन रखा जाए जिससे कि यहां के उद्योगपति अपना उत्पाद अन्य उद्योगपतियों को भी दिखा सके एवं अपने व्यापार में वृद्धि कर सकें।