Global Investors Summit: उद्योगपति वरुण पोरवाल के प्रयास लाए रंग,रतलाम के 19 उद्योगपति 30 देशों के 70 अंतरराष्ट्रीय खरीददारों से होंगे रूबरू
*रतलाम से रमेश सोनी की विशेष खबर*
रतलाम:उद्योग जगत में रतलाम के उद्योगपतियों और व्यवसायियों के लिए खुशखबरी हैं। आगामी दिनों इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रतलाम के 19 उद्योगपति और व्यवसायी 30 देशों के 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीददारों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर अपने उत्पाद दिखाएंगे और उनसे व्यापार कर सकेंगे l
आपको बता दें कि इस मामले में रतलाम के युवा उद्योगपती वरूण पोरवाल विगत दो माह से प्रयासरत थे,और उन्हें इस मामले में सफलता भी मिली हैं।
मीडियावाला के प्रश्न पर युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल ने बताया कि मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के माध्यम से आयोजित सेमिनार में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्टर ऑर्गेनाइजेशन ( फियो ) द्वारा इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बायर सेलर मीट में रतलाम के 19 उद्यमी व व्यवसायियों को अपनी बेंच रिजर्व कर अंतराष्ट्रीय खरीददारों से अपने उत्पाद हेतु कम से कम पांच मीटिंग एवं प्रति मीटिंग 15 मिनट का समय उपलब्ध कराकर अंतरराष्ट्रीय खरीदार से मिलने का मौका दिया जाएगा।
सेमिनार में इस संदर्भ में जानकारी प्रदान कर रतलाम से 19 व्यवसायियों व उद्योगपतियों की मीटिंग तय की गई हैं। पोरवाल ने बताया कि वह पिछले 2 महीने से रतलाम के व्यवसायियों के व्यापार विस्तार हेतु फीयो संस्था के साथ अंतर्राष्ट्रीय खरीददारों से व्यक्तिगत मीटिंग आयोजित करने हेतु प्रयासरत थे।
आयोजित सेमिनार में फीयो मुंबई से आई रिशु मिश्रा एवं शुभम दुबे ने बताया कि 30 देशों के 70 से अधिक खरीदार बायर सेलर मीट में उपलब्ध रहेंगे जिनमें प्रमुख तौर पर अमेरिका,यूरोप,अफ्रीका , गल्फ,वियतनाम,मलेशिया,कंबोडिया,जोन्सबर्ग आदि देशों से अंतरराष्ट्रीय खरीदार रतलाम के उत्पादों का चयन करेंगे।
रतलाम से जो उद्यमी बायर सेलर मीट में पहुंचेंगे उनमें प्रमुख तौर पर जितेंद्र पाटीदार,गौरव जैन,सरिता वर्मा,पूनमचंद चावडा,हेतराम बिश्नोई,सैफी अली,धर्मेंद्र मारू,आशीष पालीवाल,सौरव मेहता,नूतन लालन,नट्स बाय नेचर के रमेश सोनी,अर्जुन कुमार आदि शामिल रहेंगे।
*यह उद्योगपति और व्यापारी रहें मौजूद*
आयोजित सेमिनार में मालवा चेंबर अध्यक्ष ललित पटवा,राजेश पगारिया,प्रदीप मल्होत्रा,नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन के आशीष पालीवाल,धर्मेंद्र मारू,दी क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल गांधी,आनन्दीलाल राठौड़,कमल कटारिया,वैभव कटारिया,प्रवीण कोठारी,रतलाम अखंड व्यापारी संघ के अंकित खंडेलवाल,संजय चाणोदीया, राजेश कांकरिया एवं अन्य व्यापारी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहें।