एंटी रेगिंग हेल्पलाइन पर दर्ज हुआ GMC का मैगी पर झगड़ा,15 विद्यार्थी सस्पेंड

35
Suspend

एंटी रेगिंग हेल्पलाइन पर दर्ज हुआ GMC का मैगी पर झगड़ा,15 विद्यार्थी सस्पेंड

भोपाल।गांधी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस विद्यार्थियों का आपस में झगड़ने का मामला यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन तक पहुंच गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए हेल्पलाइन ने तत्काल कालेज प्रबंधन और मप्र मेडिकल विवि को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।

जीएमसी प्रबंधन ने 15 विद्यार्थियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें एमबीबीएस 2023 बैच के अमन पांडे, देव रघुवंशी, विवेक मालवीय और एमबीबीएस 2024 बैच के पार्थ पाटीदार, शशांक पाटीदार, निखिल गौड़, पुष्पेंद्र कैन, ओम बजाज, आदर्श चौधरी, ऋषभ दामने, मधुर तिवारी, शिवम महावर, राहुल घाकड़, इकलेश धाकड़, अजय ब्राह्मणे शामिल हैं। विवाद के दौरान पारस मरैया और डॉ. शैलेष चौधरी को सबसे गंभीर चोटें आईं। डॉ. शैलेष को आईसीयू में भर्ती कराया गया। वहीं पारस को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। निलंबन की अवधि निर्धारित नहीं की गई है। निलंबित विद्यार्थियों में हॉस्टल में रहने वाले और डे स्कॉलर के रूप में रहने वाले विद्यार्थी शामिल हैं।

जानकारी अनुसार चार दिसंबर की रात एम्स भोपाल के रेटीना फेस्ट से लौटे जीएमसी छात्रों के बीच सुधामृत कैफे में मैगी को लेकर हुई कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। कुछ ही मिनटों में हालात बिगड़ गए और डे-स्कॉलर व हॉस्टलर्स आमने-सामने आ गए, मारपीट रॉड-डंडों तक पहुंच गई।