
Goa Nightclub पासपोर्ट सस्पेंड होने के बाद थाईलैंड में पकड़े गए गोवा नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा
नई दिल्ली:
गोवा में नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत के बाद भारत से भागे उसके मालिकों सौरभ लूथरा और उसके भाई गौरव लूथरा को थाईलैंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों को भारत सरकार के अनुरोध पर हिरासत में लिया गया. भारत सरकार ने दोनों भाइयों का पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद थाईलैंड सरकार ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.
लूथरा ब्रदर्स ने पहले तो थाईलैंड को इसलिए चुना क्योंकि इस देश में जाने के लिए वीजा ऑन अराइवल है। उनके लिए यहां जाकर छिपना आसान था। इसके बाद थाईलैंड में वह किसी होटल को नहीं बल्कि एक रेजॉर्ट के होम स्टे में ठहरे। अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड में किसी होटल में रुकने के लिए उन्हें बायोमैट्रिक जांच से गुजरना पड़ता। उनका पासपोर्ट और आईडी जमा होती। यह सब सेंट्रलराइज्ड होता है और वे आसानी से पड़ते जाते। इसके इतर होम स्टे में उन्हें कोई जांच नहीं करानी पड़ी।

बुधवार को लूथरा बंधुओं ने दिल्ली की एक अदालत में चार सप्ताह की अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी। उनका दावा था कि वे फिलहाल एक व्यावसायिक बैठक के लिए थाईलैंड में हैं। हालांकि, रोहिणी जिला एवं सत्र न्यायालय ने अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया और मामले की सुनवाई गुरुवार को तय की। लुकआउट सर्कुलर का सामना कर रहे इन बंधुओं ने वापसी पर किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की भी मांग की। उनके आवेदनों में कहा गया है कि वे 6 दिसंबर को व्यावसायिक कार्यों और संभावित रेस्तरां स्थलों के संबंध में एक व्यावसायिक बैठक के लिए थाईलैंड गए थे.




