गोवा नाइट क्लब बना खंडहर,25 की मौत,जानिए कैसे लगी आग

घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने

174

गोवा नाइट क्लब बना खंडहर,25 की मौत,जानिए कैसे लगी आग

 

गोवा: गोवा के एक चर्चित नाइट टाइम में बीती रात हुए दर्दनाक आगर हादसे में 25 लोगों की मौत की खबर आ रही है।

अर्पोरा के एक चर्चित नाइटक्लब में लगी भीषण आग ने कुछ ही क्षणों में पूरी इमारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
तेज लपटें इतनी भयावह थीं कि अंदर मौजूद कर्मचारियों को निकलने का मौका भी नहीं मिला। कुछ ही मिनटों में क्लब खंडहर बन चुका था और बाहर अफरा-तफरी मची थी। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत ने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया है। मरने वालों में ज्यदातर स्टाफ बताए जा रह हैं।

*कैसे लगी आग?*

गोवा पुलिस प्रमुख आलोक कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने की वजह सिलेंडर विस्फोट नजर आ रही है। उन्होंने कहा, “23 शव बरामद किए जा चुके हैं। सभी मृतक क्लब के कर्मचारी थे।”

Goa के नाइट क्लब में आधी रात को कैसे लगी आग? 23 लोगों की दर्दनाक मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

पुलिस को रात 12 बजकर 4 मिनट पर आग की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग को काफी मशक्कत के बाद काबू किया गया और सभी शव बाहर निकाले गए।

*घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने*

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे क्लब के अंदर से उठती तेज लपटें और घना धुआं रात के माहौल को दहला देता है। एक अन्य वीडियो में आग बुझने के बाद का दृश्य नजर आता है, जहां बिल्डिंग का बडा हिस्सा जल कर काला हो चुका है। दीवारें, छत और अंदर का सामान पूरी तरह राख में बदल गया है।