Goal of Yoga in Haryana : हरियाणा में ‘हर आंगन योग’ लक्ष्य के तहत योग प्रशिक्षक तैयार!

'हरियाणा योग आयोग' के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य से बातचीत

485

Goal of Yoga in Haryana : हरियाणा में ‘हर आंगन योग’ लक्ष्य के तहत योग प्रशिक्षक तैयार!

चंडीगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार कर्मयोगी की रिपोर्ट

Chandigarh : जिस हरियाणा ने पूरी दुनियाभर में योग की अलख जगाने वाले बाबा रामदेव दिए, वहीं योग से सेहत और रोजगार की मुहिम चलाने वाले डॉ जयदीप आर्य ऋषि कर्म में लगे हैं। वे योग के कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ ही हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन हैं। उनका कहना है कि ‘हर आंगन योग’ के लक्ष्य के साथ तंदुरुस्त हरियाणा की मुहिम सिरे चढ़ाने की कोशिशें जारी हैं। कोशिश हो रही है कि सेहत के साथ योग युवाओं के करियर का भी जरिया बने। योग गांव-गांव पहुंचे। यह मुहिम केवल 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ही नजर न आए, इसमें साल भर निरंतरता बनी रही।

IMG 20230619 WA0063

एक बातचीत में उन्होंने बताया कि योग को हम गांव-गांव तक ले जा रहें हैं। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ आर्य बताते हैं कि इस बार राज्य के एक हजार गांवों में पचास दिन के योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। योग को रोजगार से जोड़ने के कार्यक्रम में एक हजार प्रशिक्षक तैयार किए गए, जिन्हें बीस हजार मानदेय दिया जा रहा है। अब एक हजार ऐसे प्रशिक्षक शहरी क्षेत्रों में नियुक्त करने की अनुमति मिली है।

डॉ जयवीर बताते हैं कि इस बार राज्य के छात्रों की भागीदारी के लिए स्कूलों में वार्षिक अवकाश से पहले 27 से 29 मई तक एसीआरटीएसी के साथ मिलकर दस लाख बच्चों को योग प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें योग दिवस के लिये एक लाख बच्चों का चयन किया गया। इस तरह उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से राज्य के 40 विश्वविद्यालयों के 200 कॉलेजों में योग दिवस प्रोटोकॉल के तहत प्रशिक्षण व संगोष्ठियां आयोजित की गई। राज्य में योग दिवस पर तीन लाख छात्र पहली बार भाग लेंगे। साल भर छात्र योग की गतिविधि से जुड़े रहें, इसके लिए हर माह के पहले शनिवार को ट्रेनिंग होगी। प्रार्थना सभा में रोज योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आगे वे बताते हैं कि सरकार व आयोग प्रयासरत है कि युवा योग के प्रति करियर दृष्टि से भी देखें। पिछले दिनों योग से जुड़े नेशनल खेल तथा खेलो इंडिया के विजेताओं को करीब दो करोड़ की राशि दी गई है। ग्रेडेशन देने का मामला सरकार के स्तर पर प्रतीक्षारत है। इसके अलावा योग प्रतियोगिता का प्रारूप सहज किया गया है इसमें पांच सामान्य आसन व एक प्रतियोगी की रुचि का आसन शामिल होगा। राज्य में 19 तारीख को ब्लॉक स्तर पर, 21 जून को जिला स्तर व 24 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम पंचकूला के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में होगा।

प्रतियोगी उम्र के हिसाब से तीन श्रेणियों में भाग लेंगे। वे राज्य में खोले गये एक हजार व्यायामशाओं में बुजुर्गों की बढ़ती भागीदारी को सुखद बताते हैं। जिसमें वे उम्र से जुड़े मनोकायिक रोगों में उपचार लाभ पा रहे हैं।योग कार्यक्रम साल भर चलें, आम आदमी जुड़े, गांवों में योग पर जोर रहे, ग्रामीण स्तर पर दो हजार योग जागरण यात्राएं निकाली गईं। ब्लाक स्तर पर योग का बजट दुगना किया गया। योग दिवस पर आयोग के सहयोग से पीजीआई चंडीगढ़ में योग सेंटर खोला जा रहा है।