Goat Thief : 29 बकरा-बकरी चुराने वाला बदमाश पकड़ाया!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : पुलिस ने पिछले दिनों ग्राम टोंकी में किसान के खेत से 29 बकरा-बकरी चुराने वाले कुख्यात बदमाश को कड़ी मशक्कत के बाद उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया। एसडीओपी धीरज बब्बर ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों के पास से एक क्विंटल गांजा भी बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने ग्राम धामाखेडी़ के शेरू पिता बदन से गांजा लिया था।
एसडीओपी बब्बर ने बताया कि शेरू को पकड़ने के लिए मनावर टीआई कमलेश सिंघार और गंधवानी टीआई कैलाश बारिया के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के साथ टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को धामाखेडी़ जाने के लिए कीचड़ भरे रास्ते और नदी को पार करना बेहद मुश्किल काम था। धामाखेडी़ के बयडीपुरा से शेरु को गिरफ्तार कर उसके घर से डेढ़ किलो गांजा और बिना नंबर की पल्सर बाइक भी जब्त की।
कुख्यात अपराधी शेरु के साथ पुलिस ने उसके दो साथी प्रेम सिंह परमार व जालम परमार को भी पकड़ा। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने ग्राम टोंकी में पिकअप वाहन से बकरा-बकरी चुराने के साथ एक एयर गन व दो मोबाइल चुराना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों से 12 बकरें-बकरी बरामद किए, जबकि वे दस बकरे मार कर खा चुके थे। अन्य को बेच दिया बताया। इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड लिया जा रहा है।
आरोपियों से लगभग एक लाख 75 हजार का मश्रुका बरामद किया गया है। आरोपियों को पकड़ने में दोनों टीआई के अलावा एसआई राहुल चौहान, एएसआई प्रकाश अलावा, दिलीप तडेवला, निसार मकरानी, राजेश हाडा, राघवेंद्र परमार, राहुल बांगर, भेरू सिंह देवड़ा आदि का सराहनीय योगदान रहा।