gobar dhan scheme में जिलों की गौशालाओं में लगेंगे बायोगैस संयंत्र
भोपाल: मध्यप्रदेश में गोबरधन योजना के अंतर्गत सभी जिलों में गौशालाओं में बायोगैस संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरु किया जाएगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों में (gobar dhan scheme) के तहत गौशालाओं में बायोगैस संयंत्र की स्थापना करने के लिए स्थान के चयन और डीपीआर निर्माण करने तथा डीपीआर निर्माण के लिए एमपी एग्रो, गौसंवर्धन बोर्ड अथवा जिला स्तर पर स्थानीय एजेंसी का चयन कर तकनीकी सहायता लेने के निर्देश दिए है।
सभी गौशालाओं में बायोगैस संयंत्र की स्थापना से बायो गैस, बिजली निर्माण हो सकेगा और गोबर की जैविक खाद भी तैयार की जा सकेगी। इससे खेतों के लिए उपजाऊ खाद मिल सकेगी। वहीं ग्रांमीण अंचलों में गौवंश के वेस्ट का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दो हजार से अधिक आबादी वाले सभी गांवों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरु किया जाएगा। इसके लिए वाहन खदीदे जाएगे और प्लास्टिक अपशिष्ट के लिए भंडारण एवं कंपोस्ट पिट्स निर्माण कार्य में राशि खर्च की जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत राशि की आवश्यकता होंने पर राज्य कार्यालय को पत्र लिखकर अवगत काने को कहा गया है।
राज्य स्वच्छ भारत मिशन के राज्य कार्यक्रम अधिकारी ने सभी जिलों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत दो हजार या उससे अधिक जनसंख्या वाले गांवों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के साथ सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्य, कचना संगण हेतु खरीदे गए वाहनों की संख्या और सभी घटकों मे वित्तीय प्रगति में भिन्नता की समीक्षा कर एकरुपता लाने को कहा है।
दो हजार से अधिक आबादी वाले सभी चिन्हित गांवों में घर से कचरा कलेक्शन करने को कहा है।
जिन जिलों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण हो चुका है वे अपने गांवों की डीपीआर एवं कार्य योजना तैयार कर कार्य प्रारंभ कराने एवं कार्यो की भौतिक और वित्तीय प्रगति की प्रविष्टि एमआईएस में कराए ऐसे निर्देश भी दिए गए है।
Corona Attack in MP : आज 19 नए कोरोना पॉजिटिव,3 दिन में 66 नए मामले मिले