सोना-चांदी में उछाल: सोना प्रति 10 ग्राम 1.20 तो चांदी एक किलो 1.49 लाख के पार! निवेशकों के लिए मजबूत रिटर्न!

सोने-चांदी में निवेशकों के लिए मजबूत रिटर्न!

527

सोना-चांदी में उछाल: सोना प्रति 10 ग्राम 1.20 तो चांदी एक किलो 1.49 लाख के पार! निवेशकों के लिए मजबूत रिटर्न!

रतलाम से रमेश सोनी की खास रिपोर्ट

Mumbai : वैश्विक बाजारों में डॉलर की कमजोरी और निवेशकों की सुरक्षित निवेश साधनों में रुचि बढ़ने से दोनों कीमती धातुओं में तेजी आ गई है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में हल्की तेजी देखी गई। शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (iBJ) के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत 1,151 रुपए (0.96%) बढ़कर 1,20,770 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमतों में 2,342 रुपए (1.60%) प्रति किलो की तेजी देखी गई। जिससे चांदी 1, 49, 125 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई। बता दें कि 17 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना 1,29,584 प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर था। जिससे वर्तमान भाव तक यह करीब 6.8% नीचे हैं। इस वर्ष की शुरुआत से अब तक सोना ने लगभग 58% और चांदी 73% तक छलांग लगाई हैं जो सोना-चांदी निवेशकों के लिए मजबूत रिटर्न का संकेत है। हालांकि आपको बता दें कि यह कीमतें अभी भी अक्टूबर महीने के मध्य में दर्ज किए गए रिकार्ड स्तर से नीचे हैं!