
सोना-चांदी में उछाल, सोना 3 हजार तो चांदी 8 हजार रुपए बढ़े!
Bhopal : देश-भर में कीमती धातु सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट के बाद ब्रेक लग गया। बुधवार दोपहर बाद इन दोनों धातुओं में तेजी देखी गई और शाम तक सोना 3 हजार रुपए 10 ग्राम की तेजी देखी गई वहीं चांदी के भाव में 8 हजार रुपए प्रति किलो का उछाल आया। बीते 13 दिनों में बुधवार का दिन इन कीमती धातुओं में तेजी के नाम रहा।
रतलाम सराफा बाजार में दोपहर बाद भाव खुले जिसमें मंगलवार के मुकाबले सोना 1 हजार रुपए तेज के साथ 119000 रुपए प्रति 10 ग्राम खुला वहीं चांदी 4 हजार रुपए की तेजी के साथ 144000 रुपए प्रति किलो बिकी और शाम होते-होते सोना 2 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम व चांदी 4 हजार रुपए रुपए प्रति किलो की तेजी के साथ सोने के भाव 121000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 148000 रुपए तक पहुंच गई।
▫️इंदौर सराफा बाजार में सोना 120500, RTGS में 123000, चांदी 148000 RTGS में 149000 रुपए रही।
▫️उज्जैन सराफा बाजार में सोना 24 कैरेट 121500 और चांदी 147500 प्रति किलो के भाव रहें!





