Gold and Silver prices shoot up : सोना-चांदी बने रॉकेट, अब तक सोने में 5% और चांदी की कीमतों में 15% की बढ़ोतरी!

सप्ताह के शुरुआती दिन में सोना-चांदी के दाम उछल गए, चांदी की कीमत 3 लाख के पार, सुबह-सुबह हुई 12-13 हजार रुपए महंगी, सोना ने भी लगाई छलांग! जानिए कॉमेक्स, एमसीएक्स तथा हाजर भाव!

213

Gold and Silver prices shoot up : सोना-चांदी बने रॉकेट, अब तक सोने में 5% और चांदी की कीमतों में 15% की बढ़ोतरी!

मीडियावाला के ब्यूरोचीफ रमेश सोनी की रिपोर्ट

Mumbai : चांदी की कीमत ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बना दिया। एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी सुबह-सुबह 12 हजार रुपए से ज्यादा महंगी हो गई। इस तेजी के साथ यह प्रति किलो 3 लाख के पार पहुंच गई। वहीं फरवरी डिलीवरी वाले सोने ने भी लंबी छलांग लगाई। इसमें 2000 रुपए से ज्यादा की तेजी आई। इस बढ़त के साथ सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 1.47 लाख रुपए के पार चला गया।

चांदी 3 लाख रुपए के पार!
सोने चांदी की कीमत में पिछले सप्ताह भी उछाल आया था। इसमें खास बात यह रहीं कि सोने के मुकाबले चांदी ने निवेशकों को ज्यादा फायदा पहुंचाया है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का स्पॉट प्राइस 4,672.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी का 94.065 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा हैं। अमेरिकी सरकार के ग्रीनलैंड को जोड़ने के फैसले के बाद से बाजार में अनिश्चितता और बढ़ गई है।

ईरान में अमेरिका ने लफड़ा किया तो क्‍या? सोना-चांदी बनेंगे रॉकेट, अब पैसा लगाना कितना सेफ?
सोने चांदी में तेजी की वजह!
बाजार के जानकारों का मानना हैं कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग हैं। दुनिया भर में एक्सचेंज- ट्रेडेड फंड (ETF) में पैसा आ रहा हैं जो एक अच्छा संकेत है। इसके अलावा, ईरान से जुड़ा भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों ने बाजार में अनिश्चितता को और बढ़ा दिया हैं। टैरिफ से जुड़े मामलों पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले से पहले, निवेशक जोखिम से बचने के लिए सोने और चांदी की और रुख कर रहें हैं।

सोना-चांदी का जबरदस्त रिटर्न!
इस साल अब तक सोने की कीमतों में 5% और चांदी की कीमतों में 15% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 1 साल के आंकड़ों को देखें तो सोने की कीमतों में करीब 80% का उछाल आया है, जबकि चांदी ने निवेशकों को लगभग 192% का शानदार रिटर्न दिया है। दुनिया के कई हिस्सों में बढ़ते तनाव और ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण निवेशक सोने और चांदी में निवेश कर रहें हैं। इसके अलावा कई देशों के केंद्रीय बैंक भी बड़ी मात्रा में सोना खरीद रहें हैं!

सोना रतलाम हाजर भाव!
1-लाख-47 हजार 175 रुपए प्रति 10 ग्राम,
चांदी हाजर भाव
2-लाख-83 हजार 900 रुपए प्रति किलो

सोना: कॉमेक्स 4664.35
चांदी: कॉमेक्स 92.54
सोना: MCX 147.500
चांदी: MCX 3,20011

कृपया ध्यान दें कि यह कीमतें समय-समय पर बदलती रहती हैं और आपके शहर के भावों में भी इनमें अंतर हो सकता हैं। भावों के मामले में आप अपने शहर के स्थानीय बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर संपर्क कर सकते हैं!