विधायक काश्यप की पहल पर रतलाम में बनेगा Gold Complex, विकास को लेकर प्रशासन के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

गोल्ड कॉम्पलेक्स और सर्किल जेल की योजना में लगभग 145 करोड़ रुपए बचेंगे

1370

रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट

Ratlam MP: रतलाम में निर्मित आभुषणों की शुद्धता की साख के कारण रतलाम का नाम देश भर में विख्यात हैं,और शुद्धता की प्रतिष्ठा के अनुरूप यहां सुविधाओं का अभाव है,ऐसे में रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप काफी समय से एक गोल्ड कॉम्पलेक्स को स्वरुप देने के लिए प्रयासरत हैं।

साथ ही हम बात करें रतलाम स्थित जिला जेल की तों वह भी शहर के मध्य स्थित है और कैदियों की संख्या के अनुपात में जेल का भूगोलीय अनुपात कम पड़ने के कारण उसे भी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करना वक्त की दरकार है।

साथ ही शहर के ऐसे कई स्थानों के विस्तार को लेकर निर्णय लेना भी जरूरी है।
इन्हीं बातों को लेकर शहर विधायक चेतन्य काश्यप की पहल पर जिला प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच रतलाम के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

रतलाम गोल्ड कॉम्प्लेक्स और जिला जेल की रीडेंसिफिकेशन योजना के तहत रतलाम में होने वाले विकास एवं विस्तार कार्यों पर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में चर्चा की गई। इसमें हाउसिंग बोर्ड द्वारा दोनों योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों के प्रस्ताव अगले सप्ताह तैयार करने की जानकारी दी गई।

इन अधिकारियों की उपस्थिति में हुई चर्चा
बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम,हाउसिंग बोर्ड इंदौर वृत के उपायुक्त एवं जेल के प्रदेश नोडल अधिकारी यशवंत दोहरे, उज्जैन वृत के उपायुक्त प्रबुद्ध पाराते,कार्यपालन यंत्री निर्मल गुप्ता,निगमायुक्त सोमनाथ झारिया,एसडीएम अभिषेक गहलोत तहसीलदार गोपाल सोनी आदि उपस्थित रहे।

इन स्थानों के विस्तार, स्थानांतरित को लेकर हुई विशेष रूप से चर्चा
बैठक में रि-डेंसीफिकेशन योजना के तहत जिला जेल को शहर के बाहर स्थानान्तरित करने तथा उसके स्थान पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने के साथ-साथ प्राप्त होने वाली राशि से विभिन्न नवनिर्माण करने की योजना पर चर्चा हुई।इसी प्रकार गोल्ड कॉम्प्लेक्स से प्राप्त होने वाली राशि से किए जाने वाले निर्माण कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।दोनों योजनाओ के तहत प्रमुख रुप से जिला चिकित्सालय का 300 बिस्तरीय अत्याधुनिक भवन बनाने की योजना बताई गई।

इसके साथ ही 1000 सीट का ऑडिटोरियम एवं स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाने का प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा गया।
बैठक में माणकचौक स्कूल को अन्यत्र स्थानान्तरित कर अत्याधुनिक सुविधाओं वाला स्कूल बनाने पर बल दिया गया।

माणकचौक स्थित उसकी जगह पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने और सार्वजनिक उपयोग हेतु मध्यम व छोटे दुकानदारों का स्थान सम्मिलित करते हुए कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने पर सहमति दी गई।बैठक में रि-डेंसीफिकेशन योजना की राशि से बनने वाले अन्य शासकीय भवनों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने हेतु भी चर्चा की गई ।

हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त श्री दोहरे ने कहा कि अगले हफ्ते प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाएगा,ताकि इन कार्यों को जल्द ही गति मिल सके।