Gold Jewellery Siezed: आलमारी की चाबी बनाने के बहाने घरों से आभूषण चुराने वाला पकड़ाया,200 ग्राम स्वर्ण आभूषण जब्त!

914
सिंहस्थ-2004

Gold Jewellery Siezed: आलमारी की चाबी बनाने के बहाने घरों से आभूषण चुराने वाला पकड़ाया,200 ग्राम स्वर्ण आभूषण जब्त!

Ratlam : शहर की थाना स्टेशन रोड पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी के जेवरात लेकर पंजाब से रतलाम आ रहा हैं। इस पर एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर थाना प्रभारी स्टेशन रोड भुवानी राम वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने मुखबिर से मिली सूचना एवम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पृथ्वी सिंह पिता राजपाल सिंह जाति चिकलीगर उम्र 22 साल निवासी ब्लॉक बारिया थाना गंधवानी जिला धार को गिरफ्तार कर 200 ग्राम सोने एवम 53 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए।

आरोपी पृथ्वी सिंह से पूछताछ करने पर उसने बताया कि गंधवानी जिला धार के सीकलीगर फेरी लगाकर ताला चाबी बनाने के बहाने से लोगों के घरों में घुसते हैं और बंद पड़ी आलमारी की चाबी बनाते समय मकान मालिक की नजरें बचाकर लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवर चोरी कर लेते थे।

इस काम के लिए गंधवानी से 3 साथी पृथ्वी सिंह, तूफान और रोमी सीकलीगर चाबी बनाने के लिए पंजाब लुधियाना गए थे, वहां पर 200 ग्राम सोने के जेवर चाबी बनाने के बहाने से चोरी कर दोनों साथियों को पंजाब में छोड़कर पृथ्वी सिंह वापस माल ठिकाने लगाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान महूरोड बस स्टैंड के पास मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर 200 ग्राम सोने के जेवरों को जप्त किया। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने इनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था।

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक भुवानीराम वर्मा थाना प्रभारी स्टेशन रोड, सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह हटीला, आरक्षक लोकेंद्र सिंह, हेमराज एवं साइबर सेल प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।