Gold Medal : राशि हिंगणकर गोल्ड मेडल से सम्मानित

874

Gold Medal : राशि हिंगणकर गोल्ड मेडल से सम्मानित

Indore : शहर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) राजेश हिंगणकर की बेटी राशि हिंगणकर मिरखेलकर को राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। राशि हिंगणकर मिरखेलकर ने श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2018 बैच में ऑब्स्ट्रिक एंड गायनेकोलॉजी में अध्ययनरत थी।
उन्होंने अपने बैच के संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिस पर उन्हें आज जबलपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल मंगु भाई पटेल गोल्ड मेडल प्रदान करके  सम्मानित किया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर की बेटी राशि हिंगणकर के पति आदित्य मिरखेलकर भी भारतीय पुलिस सेवा में सेवारत हैं। राशि  ने न सिर्फ अपने परिवार को गौरवान्वित किया है वरन इंदौर पुलिस परिवार का भी मान बढ़ाया है।