Gold Missing in Courier : राजकोट भेजा 41 लाख का सोना कोरियर में गायब!

कोरियर कंपनी से सही जानकारी नहीं मिलने पर मामला दर्ज

1465

Indore : पुलिस ने एक कोरियर कंपनी के खिलाफ सोने की हेराफेरी का मामला दर्ज किया है। कोरियर कंपनी पर आरोप है कि करीब 41 लाख से अधिक के सोने की हेराफेरी कर दी। मामले में पुलिस ने कोरियर कंपनी के संचालक और उसे ले जाने वाले वाहन चालक को हिरासत में लिया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।

सराफा थाने के टीआई सुनील शर्मा के मुताबिक देवेंद्र कुमार जैन निवासी सुदामा नगर का बड़ा सराफा के श्रीजी कॉम्प्लेक्स में सोने-चांदी की दुकान है। उन्होंने मोरसली गली में सेफ एंड ऑफ रोड लाइंस को एक पैकेट कोरियर के लिए 2 सितंबर को दिया था। इस पैकेट में करीब 800 ग्राम सोना था। जिसकी वर्तमान कीमत करीब 41 लाख रुपए के करीब है। दो दिन बाद भी सोने का पार्सल भेजे गए व्यापारी के यहां नहीं पहुंचने पर देवेंद्र ने कोरियर कंपनी के सुभाष भंडारी से इस बारे में पूछा।

जब उन्हें सही जानकारी नहीं मिली, तो मामला दर्ज कराया गया। ये सोना ज्वेलरी बनवाने के लिए राजकोट भेजा गया था। देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक पार्टी ने ज्वेलरी बनाने का आर्डर दिया था। इसके बाद उन्हें गुजरात के राजकोट में व्यापारी हर्षल मैन्युफैक्चरिंग को ऑर्डर के अनुसार ज्वेलरी बनाने के लिए सोना भेजा।

सोना नहीं पहुंचने पर राजकोट के व्यापारी ने कॉल कर इस बारे में जानकारी दी। जब कोरियर कंपनी के सुभाष भंडारी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने देवेंद्र जैन से कहा कि वह गलती से कहीं और रख दिया हाेगा। शिकायत दर्ज होने के बाद अब पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।