Gold Price Today;गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4501 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है

671
गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4501 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है

इन दिनों विवाह का समय चल रहा है इस वक्त सोना चांदी के भाव आमतौर पर ज्यादा होते है ,लेकिन इस बार लगातार सोना चांदी के भाव घटने से सोना 4501 और चांदी 17450 रुपये मिल रहा है सस्ता। बाजार एक बार फिर ख़रीदारों से गुलज़ार होरहेहै।
शादी-व‍िवाह के लगन के सीजन में अगर आप भी सोने या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।सोने की कीमत में लगातार गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन दिन सोमवार को सोने की कीमत में मामूली तेजी देखी जा रही है तो चांदी में आज भी गिरावट का दौर जारी है।

आज सोना 7 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर खुला, जबकि चांदी 178 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर खुला। इसके साथ ही अब भी सोना 52000 रुपये और चांदी 63000 रुपये के सस्त के नीचे बिक रही है। वहीं अपने ऑलटाइम हाई से सोना 4500 और चांदी 17400 रुपये सस्ता मिल रहा है।

1112109 gold rate

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन (9 May) सोमवार को सोना 7 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51699 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना को 51692 रुपये प्रति दस ग्रा इन दिनों विवाह का समय चल रहा है इस वक्त सोना चांदी के भाव आमतौर पर ज्यादा होते है ,लेकिन इस बार लगातार सोना चांदी के भाव घटने से सोना 4501 और चांदी 17450 रुपये मिल रहा है सस्ता। बाजार एक बार फिर ख़रीदारों से गुलज़ार होरहेहै।

इस इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4501 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17450 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 51699 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 51492 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47356 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 38774 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 30244 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।