Gold Price in Pakistan: सोने के दाम 1800 रुपये प्रति तोला बढ़े,प्याज, लहसुन और दाल भी हुए आम लोगों की पहुंच से बाहर

533
Gold Prices
Gold Prices

सोने के दाम 1800 रुपये प्रति तोला बढ़े, प्याज,लहसुन और दाल भी हुए आम लोगों की पहुंच से बाहर

कदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में लगातार गिरती अर्थव्यवस्था के बीच जरूरी चीजों समेत सोने की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। देश में 24 कैरेट सोने के प्रति तोला दाम में 1800 पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) की बढ़ोतरी देखी गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 0.15 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जिसके बाद वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 2055.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

साप्ताहिक मुद्रास्फीति दर 40 प्रतिशत
इस बीच, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,86,900 से बढ़कर 1,88,443 पीकेआर हो गई। उधर, समा टीवी ने बताया कि पाकिस्तान में साप्ताहिक मुद्रास्फीति दर 40 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है, जो डेढ़ महीने की आर्थिक असुविधा को दर्शाती है।

Trouble Again Regarding Some Names : मुख्यमंत्री अचानक दिल्ली तलब, कुछ नामों को लेकर फिर पेंच फंसा!

पाकिस्तान में 51 आवश्यक वस्तुओं में से 18 में कीमतों में बढ़ोतरी हुई, जिनमें अंडे, प्याज, लहसुन, दाल और रसोई गैस शामिल हैं। संतुलित आहार के लिए महत्वपूर्ण रोजमर्रा की ये चीजें कई परिवारों के लिए और भी अधिक दुर्गम हो गई हैं। जरूरी चीजों की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

क़तर में गिरफ़्तार भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को मौत की सज़ा पर विदेश मंत्रालय ने दिया अपडेट, कहा- घटना में शामिल…