Gold Seized : डेढ़ करोड़ का विदेशी सोना जब्त, 5 गिरफ्तार

सोना सप्लाय करने करने वाला उल्हासनगर का आभूषण विक्रेता भी पकड़ाया

1380

Indore : राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने विदेशी सोने की छड़ों की तस्करी के मामले में पांच को गिरफ्तार किया है। इनसे 3 किलो वजन की 1.58 करोड़ रुपए कीमत की सोने की तीन छड़ें जब्त की गई। इन्हें सप्लाई करने वाला एक आरोपी मुंबई के निकट उल्साहनगर का जौहरी है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। विभाग तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रहा है।

12 से 16 अप्रैल के बीच DRI की जोनल यूनिट को सूचना मिली थी कि चार तस्कर कार में तस्करी का सोना ले जा रहे हैं। इस सूचना के बाद DRI के अधिकारियों ने इंदौर के पास एबी रोड पर इस कार को रोका। तलाशी लेने पर कार में बना खुफिया बॉक्स मिला, जिसमें 3 किलो वजनी सोने की तीन विदेशी छड़ें थीं।

चारों तस्करों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि उनके सिंडिकेट का एक आरोपी जिसने उक्त सोने की छड़ सप्लाई की थी, उल्हासनगर में है। इस पर विभाग द्वारा उल्हासनगर से उस आरोपी जौहरी को पकड़ लिया। जौहरी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया। विभाग ने कार जब्त कर पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। विदेशी सोने की तस्करी की सीमा शुल्क अधिनियम (Custom Act) के तहत जांच की जा रही है।