Gold Thief Caught : सनावद से डेढ़ किलो सोना लूटने वाला देपालपुर से पकड़ाया

दो लुटेरों ने सोने-चांदी के कारोबारी की हत्या भी हुई

592

Indore : सनावद में सोने-चांदी के व्यापारी की हत्या कर सोना लूटने वाले आरोपी को देपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से लूटे गए डेढ़ किलो स्वर्ण आभूषण, एक पिस्टल, 5 कारतूस और मोटर साइकल सहित 92 लाख का माल जब्त किया। पुलिस की घेराबंदी के समय आरोपी ने पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश भी की थी।

सनावद में लूट और हत्या की घटना को अंजाम देकर वह फरार हो रहा था, पर पुलिस ने पकड़ लिया। यह घटना 12 दिसंबर की है। सनावद (खरगौन) के सोने-चांदी के व्यापारी इबादुल्ला हक की दो बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और सोना लूटकर वारदात को अंजाम दिया। 20 दिसंबर की रात सूचना मिली थी कि देपालपुर-बेटमा मार्ग पर बरोदा पंथ में सनावद सोना लूट कांड का संदिग्ध आरोपी पल्सर मोटर साइकिल पर बैग लिए खड़ा है।

WhatsApp Image 2021 12 21 at 8.33.21 PM

देपालपुर पुलिस की टीम ने बरोदा पंथ पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को घेरने का प्रयास किया तो वो पुलिस को देखकर मोटर साइकिल छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो वो जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर करके खेतों में घुस गया। टीम ने घेराबंदी करके बदमाश को पकड़ा। पूछताछ पर उसने अपना नाम मनोज उर्फ मांगीलाल पिता भेरूलाल गतीजा बताया, जो बिरियाखेडी (रतलाम) का रहने वाला है। उसने सनावद में स्वर्ण व्यापारी की हत्या कर लूटा हुआ सोना मोटर साइकिल में रखे बैग में होना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।