BSS का गोल्ड वेल्युअर प्रशिक्षण शिविर जुलाई माह में आयोजित होगा

1389

BSS का गोल्ड वेल्युअर प्रशिक्षण शिविर जुलाई माह में आयोजित होगा

Bhopal : भारतीय स्वर्णकार संघ (BSS) एवं भारत सरकार के सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्योग मंत्रालय MSME IGTR के संयुक्त तत्वाधान में गोल्ड वेल्युर (सोने चांदी एवं रत्नों की परख) प्रशिक्षण की 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 29-30 जुलाई को होगा।जिसमें पंजीयन हेतु अंतिम दिनांक 20-जुलाई-2023 निर्धारित की गई हैं।

संदर्भ में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज भोपाल अध्यक्ष सुनील सोनी ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों को भारत सरकार द्वारा अधिकृत गोल्ड वेल्युअर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।प्रमाणपत्र के आधार पर किसी भी बैंक, आयकर विभाग,कस्टम, एयरपोर्ट आदि विभागों जिसमें सोने का मूल्यांकन होता हो उसमें स्थायी/अस्थायी कार्य करने का अवसर योग्यता के आधार प्राप्त होता हैं।यह कार्यक्रम स्वर्णकार समाज के हित मे भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलीचंद कडे़ल जयपुर एवं मप्र प्रदेशाध्यक्ष देवीलाल सोनी आगर के अथक प्रयासों से सम्पन्न होने जा रहा हैं।

WhatsApp Image 2023 07 18 at 10.18.05 PM

कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षार्थियों के लिए निशुल्क आवास व्यवस्था भोपाल मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा की जाएगी।

इनसे संपर्क किया जा सकता है
भोपाल में पंजीयन एवं प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी के लिए राजेश सोनी 993181741, आदित्य सोनी 9425674987 तथा रतलाम जिले में 94259 80280 देवीलाल सोनी प्रदेश अध्यक्ष BSS रमेश सोनी 9425185074 से
सम्पर्क कर सकते है।