एयरपोर्ट पर 12 लाख रुपए का सोना पकड़ा!

1433

एयरपोर्ट पर 12 लाख रुपए का सोना पकड़ा!

Indore : देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अवैध रूप से लाया जा रहा 12 लाख रुपए कीमत का 235 ग्राम सोना पकड़ने में सीमा शुल्क आयुक्तालय को सफलता मिली हैं।यह सोना उत्तरप्रदेश के अमरोहा रहने वाले यात्री से बरामद किया हैं।

सोमवार रात को वह शारजाह से एयर इंडिया की फ्लाइट एक्सप्रेस आइएक्स 256 से इंदौर एयरपोर्ट पर आया था।जहां एयरपोर्ट अधिकारी कस्टमर कमिश्नरेट द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था।इसी दौरान यात्री पर संदेह कर जांच की गई ।जिसके पास से 72 ग्राम सोना बरामद हुआ।यात्री ने अपने शरीर के रेक्टम में कैप्सूल में सोने को रखा था।जिसे मेडिकल की टीम द्वारा बरामद किया गया।वहीं यात्री के कपड़ों की तलाशी की गई तो उसने अपने पायजामे के नाड़े में भी 162.8 ग्राम सोना छुपा रखा था।यात्री के पास से इंदौर एयरपोर्ट अधिकारी को कुल 234.8 ग्राम सोना बरामद हुआ हैं।

WhatsApp Image 2023 11 08 at 8.25.17 AM

 

एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा सोने को जब्त कर यात्री को छोड़ दिया है। अधिकारियों ने बताया कि यात्री किसी सोने तस्कर गिरोह का कैरियर बताया जा रहा है।जिसके बारे में जानकारी ली जा रही हैं।
वहीं एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा यात्री के ऊपर टैक्स ड्यूटी और जुर्माना लगाया जाएगा।

50 लाख से ज्यादा कीमत पर होती है कार्रवाई!
बता दें 50 लाख या ज्यादा रूपए के सोना बरामद होने पर गिरफ्तारी का कानून है।इसी वजह से यात्री को छोड़ दिया गया है। वहीं अगर फिर यात्री पकड़ाता हैं तो चाहे सोना 50 लाख से ज्यादा हो या न हो गिरफ्तार कर लिया जाएगा