Good Initiative: महेश्वर घाट पर कलेक्टर, एसपी और विधायक ने किया श्रमदान

251

Good Initiative: महेश्वर घाट पर कलेक्टर, एसपी और विधायक ने किया श्रमदान

 

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की धार्मिक पर्यटन नगरीये महेश्वर के घाट की स्वच्छता को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर कलेक्टर, एसपी और विधायक ने स्वच्छता का मोर्चा संभालते हुए श्रमदान किया।

IMG 20250902 WA0223

नगर परिषद द्वारा महेश्वर में नर्मदा घाट की स्वच्छता पर केंद्रित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक राजकुमार मेव, कलेक्टर भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, एसडीएम पूर्वा मंडलोई, सीएमओ प्रियंक पंड्या सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, खासगी ट्रस्ट और अन्य समाजसेवी संगठन उपस्थित थे।

 

बैठक के प्रारंभ में एसडीएम सुश्री मंडलोई ने नर्मदा घाट पर गंदगी पर प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि मां नर्मदा की पावन नगरी महेश्वर में घाटों पर व्याप्त गंदगी, पान-गुटका के थूक के निशान, पूजन सामग्री, प्लास्टिक कचरा, इत्यादि दूर करने के उपाय के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और संगठनों से ओपन हाउस के माध्यम से सुझाव मांगे।

 

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बताया कि सिंहस्थ आयोजन के संबंध में महेश्वर के घाटों का विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण प्रस्तावित है। इसी श्रृंखला में घाटों पर स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन चौकी, शौचालय, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, परिक्रमावासियों के लिए ठहरने की व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सीएसआर की मदद से डीजल नाव को बदलकर पेट्रोल नाव बनाया जाएगा, जिससे प्रदूषण कम हो। उन्होंने कहा कि घाट पर फूड जोन एक निश्चित जगह पर ही बनाए जाएं और विक्रेता के पास ही डिस्टबिन स्थापित किए जाने चाहिए। DATCC के माध्यम से पर्यटन विभाग द्वारा नगर परिषद को अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

कलेक्टर ने बताया कि घाट पर तंबाकू उपयोग पर दंडात्मक कार्यवाही करना शुरू किया जाएगा जिसमें एनसीसी विद्यार्थियों की मदद से 200 रुपए तक स्पॉट फाइन लगाया जाएगा। विद्यार्थी सप्ताह के दो दिन घाट पर अपने एनसीसी के घंटे स्वच्छता के योगदान में देंगे। इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाओं को भी घाट पर एक-एक दिन सफाई का श्रमदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि फूलों से धूप-अगरबत्ती बनाया जाने का सुझाव प्रशंसनीय है। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले संदेश घाट पर स्पीकर के माध्यम से चलाने की व्यवस्था भी की जाएगी। मछलियों के लिए आटा गोली के स्थान पर मछली दाना के इंतेजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद, स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा और पुलिस विभाग, खासगी ट्रस्ट और नागरिकों के सम्मिलित प्रयासों से ही घाट को स्वच्छ बनाया जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने बताया कि राजमाता अहिल्या मां बाई के 300वी जयंती वर्ष में महेश्वर के घाटों की स्वच्छता करना सराहनीय पहल है, जिसके क्रियान्वयन में सभी हितधारकों को जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा। उत्कृष्ट काम करने वाले व्यक्तियों और संगठनों को नर्मदा जयंती के अवसर पर पुरस्कृत करने पर विचार किया जा सकता है। नाव एक निश्चित जगह से अनुशासन के साथ संचालित की जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मछलियों का आखेट बंद होना चाहिए तथा सीवर का पानी नदी में मिलने से रोकने के प्रयास होने चाहिए। सिगरेट और तंबाकू के प्रयोग पर चालान किया जाना जरूरी है। महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम आवश्यक है। साइनेज लगाकर महेश्वर घाट को ‘नो कैजुअल्टी जोन‘ बनाना होगा।

 

विधायक श्री मेव ने कहा कि महेश्वर घाट और नगर की स्वच्छता केवल अधिकारी, पर्यटक या दर्शनार्थी की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में नगर को लगातार सौगातें मिल रही है। अहिल्या लोक बनने पर नगर को और अधिक व्यवस्थाएं करनी होगी। इसलिए सभी नागरिक सजग होकर सफाई अभियान में अपना योगदान दें, जिससे महेश्वरी नगर पूर्व की तरह स्वच्छता में फिर से नंबर वन बन सके।

बैठक के बाद विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम तथा अन्य अधिकारियों ने अहिल्या घाट पर साफ सफाई कर श्रमदान दिया। इसके बाद कलेक्टर सुश्री मित्तल ने उपस्थितजनों तथा वेंडर को स्वच्छता की शपथ दिलाई।