Good Initiative: पिता के 95वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित कर 143 रक्तदाताओं को बांटे हेलमेट

नवयुवक परिषद के बैनर तले हुआ आयोजन

785

Good Initiative: पिता के 95वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित कर 143 रक्तदाताओं को बांटे हेलमेट

राणापुर से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

राणापुर: त्रिस्तुतिक गच्छ के प्रबल प्रतापी,पुण्य सम्राट आचार्य श्री मदविजय जयंत सेन सूरीश्वरजी के अनन्य भक्त श्वेताम्बर जैन समाज के वरिष्ठ एव श्री मुनिसुव्रत जैन मंदिर के आधार स्तम्भ श्री रतनलाल जी जैन के 95 वे जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उनके पुत्र नरेंद्र पोत्र कल्पेश और हितेश ने रक्तदान शिविर का आयोजन श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा (मुनिसुव्रत स्वामी राणापुर) के तत्वावधान में स्थानीय अग्रवाल भवन पर किया। शिविर में 95 रक्तदाताओं का लक्ष्य रखा था किंतु आंकड़ा 143 के पार कर गया। प्रारम्भ में दादा गुरुदेव श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी एवम पुण्य सम्राट के चित्र सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर तहसीलदार सुखदेव डावर,बी एम ओ श्रीमति उषा गेहलोत,डॉ गनपत चोहान, टी आई संजय रावत,श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय के अध्यक्ष चन्द्रसेन कटारिया,वरिष्ठ पत्रकार और समाज के वरिष्ठ मोतीलाल सालेचा ने शुभारम्भ किया। डॉक्टर और वक्ताओं ने खून देने की उपयोगिता पर व्यक्तव्य दिया।ज्ञात रहे इस परिवार के वीरेंद्र जैन ने नगर में पर्यावरण को सहेजने के दृष्टि से नीम के 100 से ज्यादा पौधे लगाए थे जो आज लहलहा रहे हे।परिवार अनेक सामाजिक धार्मिक कार्यो के सूत्रधार रहे हे।

WhatsApp Image 2023 06 18 at 4.27.09 PM

श्री रतनलाल जैन के पुत्र नरेंद्र, महेंद्र,विनय,कल्पेश,हितेश ,राज,प्रतीक, हितांस ने रक्तदाताओं को एक एक हेलमेट भी उपहार स्वरूप भेट की।

इस रक्त दान शिविर में पहली बार महिलाओं ने भी पुरुष के बराबर भागीदारी की। तहसीलदार सुखदेव डावर,डॉ गनपत चोहान,टी आई संजय रावत एव नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने भी रक्तदान किया। पुरुष 75 एव महिला 75 ने इस पुनीत कार्य में भाग लिया। तरुण परिषद के राष्ट्रीय सदस्य अवि सकलेचा ने भी अपने 22 वे जन्मदिन को इस अवसर पर रक्त देकर मनाया। झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया,प्रकाश रांका ,हरिओम दवे भी आयोजन में आए और रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया ।

परिषद शाखा के जितेंद्र सालेचा, पवन नाहर, दिलीप सालेचा, मनोहर लाल नाहर,पहल परिवार,महिला मंडल का सराहनीय सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन संजय अग्रवाल ने किया । हितेश जैन ने रक्तदाताओं,अतिथियों और सहयोगी मित्र मंडली तथा झाबूआ से आई टीम का आभार व्यक्त किया।